Indore News : महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिला आरसेटी प्रशिक्षण

Shivani Rathore
Published:

इंदौर (Indore News) : बैंक आफ बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान ( बडौदा आरसेटी )ग्राम भैंसलाय, इंदौर में 29 सितम्बर 2021 को एक 1 माह से चल रहे निशुल्क आवासीय महिला टेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रशिक्षण के दौरान इंदौर जिले के विभिन्न गांव से आए समूह की महिलाओं को टेलरिंग कार्य सिखाया गया। जिसमें प्रमुख रुप से विभिन्न प्रकार के ब्लाउज, सलवार सूट, पेंट शर्ट यूनिफॉर्म, लहंगे ,नाइट सूट तथा बेबी फ्रॉक सिखाए गए।

प्रशिक्षण के दौरान मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा इंदौर के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजेश शर्मा, आजिविका मिशन से डीपीएम श्री आनंद स्वरूप शर्मा, नाबार्ड डीडीएम श्री नागेश चौरसिया तथा एलडीएम श्री ओमप्रकाश आनंद द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कठोर परिश्रम वह सत्यता से कार्य करने की शिक्षा दी गई। कार्यक्रम के अंत में संस्था के निदेशक श्री ओमप्रकाश मंशारामानी द्वारा सिलाई व्यवसाय करके सपनों को साकार करने की सीख दी गई।