IPL 2020 के 20वें मुकाबले में 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स महज 136 रनों पर ही घुटने टेक बैठी. इस तरह मुंबई ने यह मैच 57 रनों से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ मुंबई ने 5 साल 5 माह के बाद राजस्थान को पराजित किया. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने धारदार गेंदबाजी की. बुमराह ने मुंबई के लिए सबसे अधिक 4 विकेट लिए. वहीं ट्रेंट बोल्ट-पैटिंसन को दो-दो और राहुल चाहर-पोलार्ड को एक-एक विकेट हासिल हुआ. राजस्थान के लिए इस दौरान सबसे अधिक रन विकेटकीपर बल्लेबाज जोश बटलर ने बनाए. बटलर ने दमदार खेलते हुए 44 गेंदों में 70 रन बनाए. जबकि जोफ्रा आर्चर ने 24 और टॉम करण ने 15 रनों का योगदान दिया.
इससे पूर्व टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर धमाकेदार 193 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए सबसे अधिक रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने शानदार खेल दिखाते हुए 47 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए. इसके बाद सबसे अधिक रन कप्तान रोहित शर्मा बनाने में कामयाब रहें. उन्होंने 23 गेंदों में 35 रन बनाए. वहीं हार्दिक पांड्या ने नाबाद रहते हुए 19 गेंदों में 30 रनों का योगदान दिया. विकेट की बात की जाए तो राजस्थान के लिए गोपाल 2 और त्यागी-आर्चर एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहें.