सेमीफाइनल में रोहित शर्मा ने बनाया नया रिकॉर्ड, हासिल की ये उपलब्धि

Shivani Rathore
Published on:

इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। कप्तान के तौर पर वह अब 5 हजार रन बनाने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने 92 रन ठोक हाहाकार मचा दिया है। इस पारी से यह साफ़ हो गया है की रोहित की फॉर्म में वापसी हो गई है। टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ भी रोहित शर्मा शानदार लय में नजर आ रहे हैं। इस मैच में रोहित ने अब तक 26 गेंदों में 6 चौके ठोक 37 रन बना लिए हैं।

आपको बता दें की इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर 5000 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ ही वह एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं। रोहित सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।  विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर दर्ज है।