नई दिल्ली। रोहिणी कोर्ट में आज हुई फायरिंग (Rohini Court Firing) की घटना पर दिल्ली बार एसोसिएशन ने कोर्ट की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की है। बार एसोसिएशन ने 25 सितंबर को वकीलों की हड़ताल का आह्वान किया है। बता दें कि, एसोसिएशन (Delhi Bar Association) का कहना है कि रोहिणी कोर्ट में सरेआम हुई गोलीबारी के बाद अदालतों की सुरक्षा दांव पर लगी है। इसीलिए उन्होंने सभी वकीलों से 25 सितंबर को काम न करने की अपील की है।
ALSO READ: Delhi Shootout में मारा गया गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी, 7 लाख का था इनाम
दिल्ली बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन हिमाल अख्तर का कहना है कि रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) में पेशी के दौरान गैंगस्टर हुई गोलीबारी के बाद कोर्ट की सुरक्षा (Court Security) पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसीलिए उन्होंने वकीलों की हड़ताल की अपील की है। वहीं रोहिणी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनीत जिंदल ने कहा कि रोहिणी कोर्ट में गोलीबारी की ये कोई पहली घटना नहीं है। पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी हैं।
विनीत जिंदल ने कहा कि बार एसोसिएशन के माध्यम से वह कई बार दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की मांग कर चुके हैं। लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला। आज एक बार फिर से कोर्ट परिसर में खुलेआम गोलीबारी की घटना हुई है। आपको बता दें कि आज दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगवार की घटना सामने आई। इस गैंगवार में नामी बदमाश जितेंद्र गोगी को उसके विरोधी गुट के बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।