इंदौर में बारिश से भीगी सड़कें, 1 दिन में लगभग डेढ़ इंच बरसा पानी

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर में आज सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए। पिछले 24 घंटे में 36.6 मिलीमीटर (लगभग डेढ़ इंच) वर्षा हुई है। इस दौरान जिले में सर्वाधिक 85.6 मिलीमीटर (सवा तीन इंच से अधिक) वर्षा सांवेर क्षेत्र में दर्ज की गई।

इसके साथ ही जिले के महू क्षेत्र में 27 मिलीमीटर (एक इंच से अधिक), देपालपुर क्षेत्र में 18.5 मिलीमीटर (लगभग पौन इंच) तथा हातौद क्षेत्र में 13 मिलीमीटर (आधा इंच से अधिक) वर्षा उक्त अवधि में हुई। इसे मिलाकर जिले में एक दिन में 31 मिलीमीटर (लगभग सवा इंच) वर्षा हुई।

प्रदेश में कैसा है मौसम का मिजाज?

IMD भोपाल के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि अगले कुछ दिनों में पूरे राज्य में गरज के साथ बारिश होगी और बिजली गिरने की संभावना अधिक है। मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर की ओर बढ़ गई है, लेकिन उत्तरी गुजरात में चक्रवाती परिसंचरण बारिश ला रहा है। शनिवार को राज्य के पश्चिमी हिस्से में बारिश हुई और आ रविवार को कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। साथ ही, धूप और बादलों का दौर भी रहेगा।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट:

मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को इंदौर, बड़वानी, खरगोन, देवास, खंडवा, झाबुआ, सिवनी, बालाघाट, हरदा, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, मंडला, डिंडोरी, नर्मदापुरम, सीहोर, रायसेन, बैतूल, सागर, नरसिंहपुर और अनूपपुर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्की बारिश की आशंका है।