Road Accident : मांडू के पास दर्दनाक सड़क हादसा, 2 दोस्तों की मौत, 4 घायल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 26, 2024

MP News : मध्य प्रदेश के धार जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां के मांडव थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा होने से दो लोगों के मौत की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मरने वाले दोनों दोस्त बताए जा रहे हो। वहीं हादसे में चार लोग घायल भी हुए है, जिसमें दो लोगों को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है।


पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मार्ग कायम कर हादसे की जांच में जुट चुकी है। जानकारी के मुताबिक धार जिले के कुछ युवक होली की छुट्टियों के चलते दोस्तों के साथ नर्मदा स्नान के लिए महेश्वर के त्रिवेणी संगम गए हुए थे। उसी दौरान लौटते समय उनकी कार अर्टिका मांडव के ग्राम ज्ञानपुरा में नालछा के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।

पोस्टमार्टम के लिए शव जिला भोज अस्पताल रवाना

हादसे की जांच में जुटी स्थानीय पुलिस ने दोनों शव मौके से बरामद कर जिला भोज अस्पताल भेजकर पीएम कक्ष में रखवा दिए है, जहां आज दोनों युवकों का पोस्टमार्टम होगा। उसके बाद मृतकों के परिजनों को बुलाकर शवों को सौंप दिया जाएगा। मृतकों के नामों की पहचान धार निवासी दीपक सिंधी और अंकित राठौर के रूप में हुई है।