Richa Chadha-Ali Fazal Wedding: शादी के बंधन में बंधने के लिए रवाना हुए ऋचा और अली, खाने से लेकर वेन्यू तक यहां जानें पूरी डिटेल्स

pallavi_sharma
Published on:

लखनऊ में पैदा हुए अली फज़ल ने अंग्रेजी फिल्म द अदर एंड द लाइन में एक छोटी भूमिका के साथ अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की, मिर्जा पुर सीरीज में गुड्डू भैया के नाम से शोहरत पाने वाले अली फज़ल अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे है  अली ने पहले ही अपनी शादी की खबरों पर मुहर लगा दी है और शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. अब इस कपल की शादी से जुड़ी कई जानकारियां सामने आईं हैं जिनमें ड्रेस से लेकर खाने की डिश तक शामिल हैं.

एक मिडिया हाउस की  रिपोर्ट के मुताबिक ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी की रस्में 29 सितंबर से दिल्ली में शुरू होंगी और शादी के बाद मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन दिया जाएगा.

खाने में होगा दिल्ली का तड़का 

अली की होने वाली वाइफ और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा दिल्ली की रहने वाली हैं और अपनी शादी में पूरी तरह से इसकी झलक को शामिल करना चाहती हैं. इसलिए शादी के फंक्शन्स में परोसे जाने वाले खाने का मेन्यू भी खास रखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मेहंदी, संगीत और कॉकटेल फंक्शन में परोसा जाने वाला खाना शहर भर के उनके पसंदीदा व्यंजनों से भरा होगा

 

 

 

 होगी खास सजावट

संगीत और कॉकटेल के लिए दो जगह के डेकोरेशन को खास अंदाज से पूरा किया जाएगा. डेकोरेशन में ज्यादातर प्रकृति से प्रेरित और हरा रंग शामिल होगा. इसमें बहुत सारे जूट, लकड़ी और फूल शामिल होंगे. ऋचा और अली को दुल्हन के रूप में देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऋचा अपने संगीत के लिए डिजाइनर राहुल मिश्रा की आउटफिट और कॉकटेल के लिए क्रेशा बजाज की डिजाइन की हुई आउटफिट पहनेंगी. वहीं, अली ने अबू जानी-संदीप खोसला और शांतनु और निखिल (डिजाइनर जोड़ी) को दिल्ली समारोह के लिए चुना है.

 

ऋचा के मेहंदी समारोह  फंक्शन उनके दोस्त के बंगले में किए जाएंगे. उनके दोस्त का ये घर उनके लिए काफी खास है क्योंकि इससे ऋचा के बचपन की कई यादें जुड़ी हैं. मेहंदी दोपहर में होगी, उसके बाद शाम को संगीत होगा. यह एक अंतरंग सभा होने जा रही है, जिसमें केवल 50-60 अतिथि उपस्थित होंगे.

ज्वेलरी में होगा पुश्तैनी टच

 

ऋचा चड्ढा की ज्वैलेरी बीकानेर का एक 175 साल पुराने ज्वैलर परिवार तैयार करेगा. सूत्र के अनुसार, खजांची परिवार ज्वैलर्स का एक सम्मानित परिवार है, जो अपने खास डिजाइन के लिए जाने जाते हैं उनके गहनों के संरक्षकों में बीकानेर का शाही परिवार भी शामिल है.

ग्रैंड रिसेप्शन होगा मुंबई में

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपने रिसेप्शन के लिए 176 साल पुराना क्लब को चुना है. दोनों स्टार प्रतिष्ठित द ग्रेट ईस्टर्न होम में एक शादी का रिसेप्शन देंगे, जो 176 साल पुरानी मिल के अंदर समकालीन फर्नीचर स्टोर है और अब एक इवेंट स्पेस भी है.

2012 से कर रहे है एक दूसरे को डेट

ऋचा और अली, लंबे समय से डेटिंग कर रहे हैं, दोनों पहली बार 2012 में ‘फुकरे’ के सेट पर मिले थे. दोनों जल्द ही ‘फुकरे’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त में एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फैंस को दोनों सेलेब्स की शादी का इंततार लंबे समय से था.