ChatGPT की मदद लेकर बनाया Resume तो नौकरियों की आ गई बाढ़ , कम्पनियों ने भी की CV तारीफ

Share on:

इन दिनों आर्टिफिशल इंटेलिजेंस चैटबॉट ChatGPT को लेकर कई खबरे सामने आती रहती है, जो कि हमें कई मायनों में हैरानी में डाल देती है। इस चैटबॉट के लॉन्च होने के बाद कई तरह के प्रयोग इन दिनों लोग करते नजर आ रहे हैं। कुछ समय पहले एक खबर आई थी की चैटबॉट की मदद से स्टूडेंट्स अपने असाइनमेंट लिखवा रहे है। वहीं, एक ने तो डेटिंग ऐप के लिए लव लेटर लिखावाया था। हाल ही में अब एक ने यह दावा किया है कि उन्होंने इस इंटेलिजेंस की मदद लेकर अपना रिज्यूम तैयार किया और अब यह कमाल कर रहा है नौकरियों के ऑफर्स रौके नही रुक रहे हैं।

Also read- अब आपका मोबाइल होगा और अधिक सुरक्षित, पासवर्ड से भी तगड़ी सिक्योरिटी देगा PassKey, पढ़ें इस खबर में

ChatGPT के सवाल के जवाब देकर बनाया रेज्यूमे 

सोशल मीडिया पर पॉपुलर साइट Reddit पर यूजर ने अपनी यह कहानी बताई है। यूजर ने शेयर करते हुए लिखा है कि इन दिनों मैं जॉब के लिए अप्लाई करने में ChatGPT का उसे कर रहा हूं। इससे मैंने अपना रेज्यूमे बनाने को कहा तो उसने मुझसे कई सवाल पूछे। जैसे मुझे कितने दिनों का एक्सपीरियंस है। किन एरियाज में मेरी पकड़ अच्छी है। क्या मैने इससे पहले कोई नौकरी की है। अगर, हां तो पहले कहां – कहां आपने नौकरी की है। जॉब किस फील्ड की चाहिए और सैलरी की क्या एक्सपेक्टेशंस है। यह सभी सवालों के जवाब देने के बाद मेरा बढ़िया सीवी तैयार कर दिया। जहां जहां भी मैने इसको भेजा वहां से मुझे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला।

I have an extremely high interview invitation rate using only chatGPT and my CV
by u/Neither_Tomorrow_238 in ChatGPT

यूजर ने दावा किया है कि अब वो इंटरव्यू की तैयरी में जुटे हुए है। जिसको लेकर भी वो ChatGPT का प्रयोग कर तैयारी कर रहे हैं। वहीं, उस शख्स ने लिखा है कि उन्होंने यह कभी सपने में भी नही सोचा था कि इन कंपनियों में मुझे कभी मौका मिलेगा। लेकिन, अब वहां से भी इंटरव्यू के लिए कॉल आ रहे है। सीवी भेजते टाइम मैनें सोचा था कि भेज देता हूं पर यहां से कॉल तो आना नही है। लेकिन, उन कंपनियों के इंटरव्यू कॉल से मैं खुद हैरान हूं। वहीं, आपको बता दें कि इस शख्स ने बताया है कि कुछ जगह इन्होंने जो इंटरव्यू दिए उनमें उन्हें सफलता मिली है। वहीं, इंटरव्यू कंडक्ट करने वाली टीम ने भी उनके रेज्यूमे की तारीफ की।