शोधकर्ताओं का दावा, कोरोना संक्रमण से बचाएगा सूती कपड़े का बना मास्क!

Mohit
Published on:

बीते साल कोरोना की देशभर में एंट्री होने के बाद से मास्क हमारे जीवन का अहम् हिस्सा बन गया है. कोरोना से बचाव के लिए मास्क पर दुनियाभर में कई तरह के अध्ययन हो रहे हैं. अब विभिन्न सामग्री से बने मास्क का माइक्रोस्कोप से अध्ययन कर वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि सामान्य बचाव के लिए सूती कपड़े से बने मास्क सबसे ज्यादा असरदार हैं.

बता दें कि सूती कपडे की बनावट सूक्ष्म स्तर पर बेहद कसी हुई है. इसके मुकाबले दूसरे कपडे के बने मास्क कमज़ोर है. 12 से अधिक प्रकार के मास्क के इस अध्ययन के लिए अमेरिका के मैरिलैंड स्थित स्मिथ सोनियन म्यूजियम कन्वर्शेसन संस्थान के वैज्ञानिक एडवर्ड विसेंजी व उनकी टीम ने इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप का इस्तेमाल किया। एडवर्ड के मुताबिक, 50 माइक्रॉन (0.001 मिलीमीटर) जितने सूक्ष्म आकार पर किसी भी फैब्रिक द्वारा तत्वों को फिल्टर करने की क्षमता को परखा गया.

जानकारी के लिए बता दें कि इस अध्ययन में सूती कपडे, सिंथेटिक फाइबर सहित कॉफी फिल्टर, तकिये के कवर, एन95 व सर्जिकल मास्क भी शामिल थे. वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सूती कपडे का बना मास्क भी सामान्य बचाव के काफी प्रभावशाली पाया गया है.