ई बाइक्स बनाने वाली कम्पनी को दिया मरम्मत का ठेका, फिटनेस सर्टिफिकेट के बिना खोला गया, अबतक 132 लोगों की मृत्यु

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 31, 2022

गुजरात के मोरबी में मच्छू नदी के ऊपर बना झूलता पुल रविवार को ढह गया, जो वहां मौजूद संख्या से अधिक लोगों का भार सहन करने में असमर्थ था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुल की मरम्मत का ठेका एक ई बाइक्स बनाने वाली कम्पनी को दिया गया था और साथ ही बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के ही इसे जनता के लिए खोल दिया गया, जिसकी वजह से दबाव बढ़ने से यह हादसा हुआ है।ई बाइक्स बनाने वाली कम्पनी को दिया मरम्मत का ठेका, फिटनेस सर्टिफिकेट के बिना खोला गया, अबतक 132 लोगों की मृत्यु

अब तक 132 लोगों की मृत्युई बाइक्स बनाने वाली कम्पनी को दिया मरम्मत का ठेका, फिटनेस सर्टिफिकेट के बिना खोला गया, अबतक 132 लोगों की मृत्यु

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में अबतक 132 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है, जबकि 400 से ज्यादा लोग इस हादसे में दुष्प्रभावित हुए हैं। । नेवी, एनडीआरएफ, वायुसेना तेजी से पहुंच गई है बचाव और राहत कार्य लगातार जारी हैं।