भगवान से छल! प्रसिद्ध खजराना मंदिर के दान पात्र से निकले 2000 के नकली नोट

ShivaniLilahare
Published:
भगवान से छल! प्रसिद्ध खजराना मंदिर के दान पात्र से निकले 2000 के नकली नोट

Indore News : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के सबसे प्रसिद्ध मंदिर खजराना गणेश में आज दान पेटियां खोली गई। इन 42 दान पेटियों में 2000 के असली नोट तो कम निकले, लेकिन इन दान पेटियों से 2000 रूपए के कई नकली नोट ज्यादा निकले है जो एक हैरानी की बात है।

जानकारी के मुताबिक बता दें कि इन दान पेटियों से निकली राशि की गिनती आज से प्रारंभ की गई है। हर बार की तरह इस बार भी दान पेटियों से बड़ी संख्या में भक्तों की चिट्टियां और सोने-चांदी के आभूषण आदि निकले हैं। दरअसल 2000 के नोट को बैंक में जमा करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर है, इस स्थिति को देखते हुए दान पेटियों को 3 माह के अंतराल में आज से खोली गई हैं, जहां बड़ी संख्या में दान पेटी से कई नकली नोट मिले है।

गौरतलब है कि खजराना गणेश मंदिर प्राचीन समय से मौजूद है यहां स्थापित भगवान गणेश की मूर्ति का रहस्य ऐतिहासिक समय से जुड़ा है | मान्यता है कि इन मंदिर में में मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है। ऐसे में दूर-दूर दे लोग लोग मंदिर में आकर मन्नत मांगते है और पूरी होने के बाद मंदिर में चढ़ावा चढ़ाने भी आते हैं।