अक्टूबर में श्रीनाथजी के दर्शन कर सकेंगे भक्त, करानी होगी एडवांस बुकिंग

Akanksha
Published on:

नाथद्वारा: देश का प्रसिद्ध कृष्ण तीर्थ एवं पुष्टीमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की सबसे बड़ी पीठ नाथद्वारा श्रीनाथजी में दर्शनार्थी एक अक्टूबर से ही दर्शन कर पाएंगे। बताया गया है कि श्रीनाथजी मंदिर, भक्‍तों को दर्शन के लिए एडवांस बुकिंग करनी होगी। इसके लिए अहमदाबाद की उस कंपनी से सॉफ्टवेयर तैयार कराया जा रहा है, जिसने रेलवे में एडवांस बुकिंग के लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया है।

श्रीनाथजी मंदिर में आमतौर पर सात तथा विशेष महोत्सवों के दौरान आठ दर्शन प्रतिदिन होते हैं। एक अक्टूबर से मंदिर में प्रतिदिन तीन ही दर्शन होंगे। इनमें सुबह मंगला, राजभोग तथा शाम को आरती के दर्शन शामिल हैं।