Sawan 2021: इस दिन से शुरू हो रहा सावन, शुभ मुहूर्त में ऐसे करें विधि-विधान से पूजा

Ayushi
Published on:

सावन का महीना हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना जाता है। इस महीने में भगवान शिव की पूजा आराधना की जाती है। साथ ही इस महीने में भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है माना जाता है। सावन के हर दिन भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाकर उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है। सावन में भोलेनाथ अपने हर भक्त से प्रसन्न में रहते हैं। ऐसे में हर सावन सोमवार को एक कथा जरूर पढ़नी चाहिए वह कथा आज हम आपको बताने जा रहे हैं। आपको बता दें इस कथा को पढ़ने से जीवन में मृत्यु का डर खत्म हो जाता है साथ ही लंबी आयु प्राप्त होती है।

इस बार सावन का महीना 24 जुलाई को आषाढ़ मास की समाप्ती के साथ ही 25 जुलाई को शुरू हो रहा है। जो कि अगले माह यानी अगस्त तक 22 तारीख तक चलेगा। ऐसे में कुल 4 सोमवार आएंगे। ये महीना भगवान शिव जी की स्तुति करने का माह होता है। ऐसे में अगर आप भगवान शिव की आराधना करते हैं तो आपको मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही कुंवारी कन्या योग्य वर की प्राप्ति के लिए इस मास में भगवान शिव की आराधना कर सकती हैं। ऐसा करने से उन्हें उनके जीवन में योग्य वर मिलते हैं। चलिए सावन माह के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विशेष तिथियां –

बता दे, जुलाई माह में आषाढ़ मास की समाप्ति की तारीख 24 जुलाई 2021 दिन शनिवार को है। इसके अगले दूसरे दिन सावन मास का प्रारंभ तिथि 25 जुलाई 2021 दिन रविवार को है।

सोमवार की तिथियां –

25 जुलाई से शुरू होकर अगले माह यानी अगस्त की 22 तारीख तक सावन रहेगा। ऐसे में कुल 4 सोमवार पड़ रहे हैं। जो इन तारीख को आएंगे –

  • सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई 2021 को है।
  • सावन का दूसरा सोमवार 2 अगस्त 2021 को है।
  • सावन का तीसरा सोमवार 9 अगस्तर 2021 को है।
  • सावन का चैथा सोमवार 16 अगस्त 2021 को है।

जानें कब है शिवरात्रि पूजा –

जैसा कि आप सभी जानते है सावन का महीना बेहद ही खास होता है। ऐसे में हर साल सावन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को सावन की शिवरात्रि व्रत पड़ रही है। साल 2021 में सावन शिवरात्रि पूजा 6 अगस्त को पड़ रहा है। इसका पारण 7 अगस्त को किया जाएगा। लेकिन यह पूजा करने से पहले जरूरी है कि आप इसके शुभ मुहूर्त के बारे में जान लें क्योंकि बिना शुभ मुहूर्त के की गई पूजा फलदायी साबित नहीं होती है।

व्रत तिथि – 6 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार को है
निशिता काल पूजा मुहूर्त – 7 अगस्त 2021 दिन शनिवार को 12ः06 बजे से 12ः48 बजे तक है। ऐसे में पूजा अवतिध सिर्फ 43 मिनट की है।
शिवरात्रि व्रत पारण तिथि शुभ मुहूर्त – 7 अगस्त की सुबह 5ः46 बजे से दोपहर 03ः45 बजे तक है।