Rakshabandhan 2021: रक्षाबंधन के दिन जरूर करें ये उपाय, हर मनचाह फल होगा प्राप्त

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 6, 2021

रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। रक्षाबंधन सिर्फ भाई बहन के रिश्ते से जुड़ा नहीं है, इस दिन भगवान की विशेष पूजा अर्चना का भी लाभ मिलता है। ऐसे में इस दिन कुंडली और राशि के हिसाब से कुछ उपाय किए जाते है। जिससे मनचाहा फल मिलता है। साथ ही भाग्य और स्वास्थ्य में भी लाभ मिलता है। तो चलिए जानते है उन उपायों के बारें में –

ये है वो कुछ उपाय –

  • जिन लोगों की कुंडली में शनि नीचे या शत्रु राशि में या खराब जगह बैठा हो, वे काले पत्थर के चौकोर टुकड़े पर खड़िया से शनियंत्र बनाकर
  • खुद पर आठ बार उतारकर कुएं में फेंक दें, फिर कभी उस कुएं का जल नहीं पीएं।
  • कांच की बोतल में सरसों तेल भरकर कंचे से बंद कर खुद की नजर उतार कर बहते हुए पानी के नीचे बहा दें, सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी।
  • राहु खराब होने की स्थिति में 11 नारियल पानी वाले बहते जल में डालें।
  • चंद्र खराब होने पर दूध से चंद्रमा को अर्घ्य दें और बैठकर ‘ॐ सोमेश्वराय नम:’ जाम करें, दूध का दान देना लाभकारी होगा।
  • कालसर्प दोष में सर्प पूजन कर चांदी की डिब्बी में शहद रखकर कही सूनसान जगह में जमीन के नीचे दबा दें।
  • मां सरस्वती का मंत्र ‘ॐ ऐं सरस्वत्यै नम:’ स्फटिक की माला पर जपें, मन चाहा लाभ होगा. इससे चंद्र और राहु की शांति होगी।
  • शत्रु की शांति के लिए हनुमानजी को चोला चढ़ाएं, गुड़ का नेवैद्य, गुलाब फूल चढ़ाना फायदेमंद होगा।
  • ऐसा कोई पौधा, जो वटवृक्ष के नीचे लगा हो, घर में लाकर गमले में लगाने से समृद्धि बढ़ेगी।
  • नजर दोष हो तो फिटकरी टुकड़ा नजर लगे व्यक्ति से उतारकर चूल्हे में जला दें।
  • कोई उधार नहीं चुका रहा हो तो सूखे कपूर से काजल बनाएं, कागज पर उसका नाम काजल से लिखकर भारी पत्‍थर के नीचे दबा दें, जल्द पैसा वापस आ जाएगा।
  •  घर में आए दिन दुर्घटना होती हों तो काली या महाकाली यंत्र छुपाकर रख दें।
  • परिवार में किसी की शादी नहीं हो रही हो तो पुराना खुला ताला-चाबी पास रख लें। नजर उतारते हुए रात को चौराहे पर फेंक दें, उसे पलटकर देखने की जरूरत नहीं।
  •  किसी रोग से मुक्ति न मिल रहा हो तो रात को एक पत्तल पर हलवा रखकर रोगी की 11 बार नजर उतार लें।