हरियाली तीज पर विधि पूर्वक करें पूजा पाठ, जाने पूजन में किस सामग्री को करना है शामिल

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: July 25, 2025

हरियाली तीज का हिंदू धर्म में बहुत ख़ास महत्व है। इसे बड़ी ही श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। हरियाली तीज सुहागन महिलाओं के लिए प्रेम और सौंदर्य के साथ भक्ति का प्रतीक मानी जाती है। हरियाली तीज पर सभी सुहागन महिलाएं और कुंवारी कन्याएं व्रत रखती है। इसका हिंदू धर्म में एक खास महत्व है।

इस व्रत को भगवान शिव और मां पार्वती के मिलन की स्मृति में मनाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस पूजा को बहुत ही विधि पूर्वक किया जाता है और इसमें क्या-क्या सामग्री की जरूरत पड़ती है। अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको इसके बारे में आज विस्तार से बताते हैं।

चौकी कैसे तैयार करें

हरियाली तीज की पूजा पाठ करने के लिए एक चौकी तैयार की जाती है तो इसमें आपको सबसे पहले पूजा के लिए एक ऐसा स्थान चुनना होगा जो साफ और पवित्र हो। इसके बाद यहां पर चौकी स्थापित करें और उसे पर पीला या फिर लाल कपड़ा बिछाए। इसके बाद इस पर भगवान शिव पार्वती और गणेश जी की मूर्ति को स्थापित करें। इस प्रकार आप चौकी तैयार कर सकते हैं।

पूजन के लिए सामग्री

पूजन के लिए कई सामग्रियों की जरूरत पड़ती है। जिसमें सबसे जरूरी लकड़ी की चौकी, लाल या फिर पीला वस्त्र जो आप इस चौकी पर बिछा सके। इसके अलावा रोली, अक्षत, चंदन, दीपक, धूप, अगरबत्ती, फूलों की माला, बेलपत्र और दूर्वा घास भी इस पूजा के लिए जरुरी है। इन सभी सामग्रियों का अलग-अलग महत्व है जो इस पूजा में बेहद जरूरी है।

महिलाओं को श्रृंगार में क्या शामिल करना चाहिए

इस व्रत को करने वाली सभी सुहागन महिलाओं को श्रृंगार में कुछ सामग्रियों को इस्तेमाल करना चाहिए। जैसे कुमकुम, बिंदी, मेहंदी, चूड़ियां, सिंदूर, काजल, दर्पण, चुनरी, इत्र, पायल, बिछुए में इत्यादि। इन सब श्रृंगार के सामग्री का सुहागन महिलाओं को इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। यह सुहागन होने का प्रतीक होती है और यह सुहागन महिलाओं के लिए शुभ मानी जाती है।

भोग में क्या चढ़ाया जा सकता है

हरियाली तीज पर भोग के रूप में आप कई प्रकार की सामग्री का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे घेवर, मीठे पूरी हलवा, नारियल पंचमेवा फल पान सुपारी इत्यादि चढ़ा सकते हैं।

पूजन में और जरूरी सामग्री

पूजन में इसके अलावा कई प्रकार की सामग्रियों की जरूरत पड़ती है। जैसे कलश स्थापना और पवित्र जल तांबे या पीतल के कलश में रखें उसके अलावा आम या अशोक के पत्ते जरूरी है। गंगाजल या स्वच्छ जल और मौली कथा की सामग्री और पूजन की पुस्तिका फूलों की माला इसके अलावा अक्षत एवं रोली से सजी पूजा की पुस्तिका और बैठने के लिए आसन भी जरूरी है। इन सामग्री कि इस हरियाली तीज की पूजा में जरूरत पड़ती है।