भगवान महावीर के जयकारों के साथ निकली अहिंसा संकल्प रैली, समाज-जनों ने ली शपथ

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: April 2, 2023

इंदौर। सत्य अहिंसा प्यारा हे , यही हमारा नारा हे जेसे उदघोषो के साथ समग्र जैन समाज की अहिंसा रेली जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर, अहिंसा पथ प्रदर्शक भगवान महावीर की 2622 वी जन्म जयंती की पूर्व बेला पर दादा रतन पाटोदी चौराहा (सुपर कारीडोर चौराहा) से प्रारंभ हुई। उक्त जानकारी देते हुए दिग. जैन समाज सामाजिक संसद के प्रवक्ता मनीष अजमेरा व युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष महावीर जैन ने बताया की केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, महापौर पुष्प मित्र भार्गव, अशोक पाटनी ,नरेंद्र वेद, गौरव रणदीवे, विनय बाकलीवाल, मालिनी गौड़, एकलव्य, सुदर्शन गुप्ता, दीपू यादव, संदीप दुबे, एकलव्य गौड़, जे के जैन, कैलाश वेद ने हरी झंडी दिखाकर रेली को प्रारंभ किया।

भगवान महावीर के जयकारों के साथ निकली अहिंसा संकल्प रैली, समाज-जनों ने ली शपथ
नकुल पाटोदी व पिंकेश टोंग्या के संयोजन में निकली रेली प्रारंभ हो कर कालानी नगर, बड़ा गणपति, गोराकुन्ड, राजवाड़ा से होती हुई गांधी प्रतिमा पर पहुंची जहा रेली समापन पर अध्यक्ष नरेंद्र वेद, डी के जैन, कांतिलाल बम, विमल नाहर, पिंकेश टोंग्या ,चिंतन जैन की प्रमुख उपस्थिति में नकुल पाटोदी ने श्रमण संस्कृति की रक्षा करने , तीर्थो को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के विरोध, मंदिर निर्माण के साथ ही शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र में कार्य, गोत्र के साथ जैन शब्द लगाए जाने हेतु जन जाग्रति, समाज में ही विवाह जेसी शपथ समाज जनों को दिलाई।

Also Read : इन राशियों पर इस महीने रहेगी हनुमान जी की कृपा, सोने की तरह चमकेगा भाग्य
एक शाम भगवान महावीर के नाम आज शाम को 2 अप्रैल को नवग्रह जिनालय ग्रेटर बाबा पर शाम 7 बजे से एक शाम भगवान महावीर के नाम का आयोजन नरेंद्र शकुंतला वेद के संयोजन में होगा । संगीतकार पंकज जैन रहेंगे ।