कोरोना काल के बीच देशभर में नवमी-दशहरे का जश्न, PM मोदी और राहुल ने दी बधाई

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 25, 2020

देशभर में फैली कोरोना महामारी के चलते पूरा देश आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहा है। लेकिन बड़ी ही ख़ुशी की बात है कि आज कोरोनाकाल के चलते लोग दुर्गा नवमी और दशहरे का त्यौहार धूमधाम से मना रहे है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को महानवमी की शुभकामनाएं दी है।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, “देशवासियों को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं। नवरात्रि के इस पावन दिवस पर मां दुर्गा की नौवीं शक्ति देवी सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाती है। मां सिद्धिदात्री के आशीर्वाद से हर किसी को अपने कार्यों में सिद्धि प्राप्त हो।”

वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि विजय अंततः सत्य की ही होती है, आप सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएँ।

इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी विजयादशमी की शुभकामनाएं देशवासियों को दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सभी देशवासियों को विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। आज के इस पावन अवसर पर मैं सिक्किम के नाथूला क्षेत्र में जाकर भारतीय सेना के जवानों से भेंट करूंगा एवं शस्त्र पूजन समारोह में भी मौजूद रहूंगा।