नवरात्रि में इन चार पर प्रसन्न रहेगी मातारानी, मिलेगी कर्ज से मुक्ति, होगा धन लाभ

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: October 5, 2021
Navratri 2021

Navratri 2021 : हिंदी पंचाग के अनुसार साल में नवरात्रि 4 बार मनाई जाती हैदो बार गुप्त नवरात्रि और दो नवरात्रि को मुख्य रूप से मनाया जाता है। इसमें चैत्र और शारदीय मुख्य नवरात्रि हैं, जिसे देशभर में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। नौ दिन तक चलने वाले शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इतना ही नहीं, नवरात्रि के दिनों को काफी पवित्र माना जाता है।

नवरात्रि में इन चार पर प्रसन्न रहेगी मातारानी, मिलेगी कर्ज से मुक्ति, होगा धन लाभ

साल 2021 में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 7 अक्टूबर 2021, गुरुवार से होकर 15 अक्टूबर, 2021 शुक्रवार तक है। बता दें कि शारदीय नवरात्रि की शुरुआत अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है। पुराणों में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व बताया गया है। तभी लोग इन नवरात्रि का इंतजार बेसब्री से करते है। ज्योतिषविदों के अनुसार, कुछ राशि के लोगों पर इस नवरात्रि मां अंबे की खास कृपा दृष्टि बनी रहेगी।

Navratri 2021

मिथुन राशि:
मिथुन राशि के जातकों पर इस दौरान मां दुर्गा की विशेष कृपा बरसेगी। उनकी मेहनत रंग लाएगी। लंबे वक़्त से रुके हुए काम चल पड़ेंगे। स्वास्थ्य में सुधार होगा और आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। ज्योतिषविदों की मानें तो इस हफ्ते भूमि अथवा कोई संपत्ति खरीदने का योग है। धार्मिक कार्यों में परिवार लीन रहेगा और सबसे मधुर संबंध बने रहेंगे।

कुंभ राशि:
कुंभ राशि वालों के लिए नवरात्रि में कुछ बड़ा होने के आसार हैं। इस दौरान मां दुर्गा की कृपा दृष्टि आप पर बनी रहेगी और परिवार का साथ मिलेगा। नौकरी आदि की समस्या दूर होगी और बिजनेस में भी लाभ मिलेगा। मां दुर्गा की आराधना करें और किसी भी बेवजह की बहस से दूर रहें।

वृश्चिक राशि:
लंबे समय से बिगड़े काम इस दौरान ठीक होंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से ये नवरात्रि विशेष होने वाली है। ज्योतिषविदों के मुताबिक, ये नवरात्रि आपको सभी कर्जों से मुक्ति दिलाएगी क्योंकि घर में धन की बढ़ोतरी होगी। घर में संपन्नता का वास होगा जिस कारण आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं में भी इजाफा होगा। इससे पूरे परिवार में सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहेगा।

तुला राशि:
नवरात्रि में तुला राशि के जातकों पर मां दुर्गा की विशेष कृपा बनी रहेगी। अगर आप किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं तो ये समय आपके लिए श्रेष्ठ है। ज्योतिषविदों के अनुसार, नवरात्रि आपके लिए खुशियां लेकर आ रही है। मुकदमों में आपकी जीत होगी और दुश्मनों का नाश होगा। आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी और नौकरी के अवसर मिलेंगे।