नीदरलैंड्स में माहेश्वरी समाज ने धूमधाम से मनाया अन्नकूट और दीपावली मिलन समारोह

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: November 11, 2024

नीदरलैंड्स में बसे माहेश्वरी समाज ने एम्स्टर्डम के प्रसिद्ध असमाई मंदिर में अन्नकूट और दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में समाज के साठ से अधिक परिवार शामिल हुए, जिन्होंने परंपरा और संस्कृति को जीवंत बनाए रखा। संस्था के प्रमुख सदस्य संजय निधी चंडक और सुमीत मेघा माहेश्वरी ने बताया समारोह में भगवान को सवा सौ से अधिक विभिन्न व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया। भक्तों ने गिरिराज चालीसा का सामूहिक पाठ कर भगवान से समाज के सुख-समृद्धि की कामना की। इस आयोजन के दौरान, माहेश्वरी समाज के सदस्यों ने एकजुट होकर दीपावली के त्योहार का आनंद लिया और अपनी सांस्कृतिक धरोहर को साझा किया।
नीदरलैंड्स में माहेश्वरी समाज ने धूमधाम से मनाया अन्नकूट और दीपावली मिलन समारोह


यह नीदरलैंड्स में माहेश्वरी समाज का पहला अन्नकूट और चौथा आयोजन था, जिसे माहेश्वरी इन नीदरलैंड्स संस्था द्वारा आयोजित किया गया। संस्था के हरीश श्रीकान्ता मूँदडा, आनंद कोमल लाहोटी व राम नीतिशा माहेश्वरी ने बताया कि “माहेश्वरी इन नीदरलैंड्स” नाम से ही यह संस्था की पहचान होती है। यह नीदरलैंड्स में माहेश्वरी समाज की पहली और एकमात्र संस्था है, जिसमें करीब सौ परिवार जुड़े हुए हैं।

इस आयोजन ने न केवल भारतीय त्योहारों की महत्ता को दर्शाया बल्कि समाज के सदस्यों को एक-दूसरे के साथ घनिष्ठता से जोड़ने का अवसर भी प्रदान किया।