माहेश्वरी लीजेंड की दो दिवसीय नाथद्वारा चारभुजा एकलिंग काकरोली यात्रा संपन्न

इंदौर. माहेश्वरी समाज की अग्रणी संस्था माहेश्वरी लीजेंड द्वारा दो दिवसीय नाथद्वारा चारभुजा एकलिंग काकरोली यात्रा अध्यक्ष राजेश मीणा बाहेती और मंत्री प्रवीण व विभा लदर के नेतृत्व में शक कुशल संपन्न हुई पवन भलिका द्वारा बताया जिसमें पवन अर्चना भलिका, सतीश कचोलिया, वेणुगोपाल असावा, अनि तोतला कन्हैया की राठी अतुल महेश्वरी CM महेश्वरी दिनेश शारदा आदि सभी कपल के साथ उपस्थित थे।