खजराना गणेशजी को चांदी की 56 प्लेटों में लगेगा ‘छप्पन भोग’, श्रद्धालुओं के द्वारा चढ़ाए गए चांदी के जेवरों को गलाकर बनेंगी Fifty six Plates

Shivani Rathore
Published:

माँ अहिल्या के पावन शहर इंदौर (Indore) के प्राचीनतम देवस्थान और शहर के धार्मिक लोगों की श्रद्धा और आस्था के प्रमुख स्थल ‘खजराना गणेश मंदिर’ में अब चांदी की 56 अलग-अलग प्लेटों में भगवान खजराना गणेश जी को छप्पन भोगों का प्रसाद लगाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अबतक भगवान खजराना गणेशजी को कागज अथवा प्लास्टिक की प्लेटों में 56 भोगों का प्रसाद चढ़ाया जाता रहा है, लेकिन अब इस कार्ययोजना के पुरे होने के बाद भगवान खजराना गणेशजी को चांदी की 56 विभिन्न प्लेटों में 56 भोगों का प्रसाद चढ़ाया जाएगा।खजराना गणेशजी को चांदी की 56 प्लेटों में लगेगा 'छप्पन भोग', श्रद्धालुओं के द्वारा चढ़ाए गए चांदी के जेवरों को गलाकर बनेंगी Fifty six Plates

Also Read-सागर के मुस्लिम डॉक्टर ने पर्ची पर लिखा RX की जगह ‘श्रीहरि’, कहा मरीजों को दवा के साथ दुआ की भी जरूरत

श्रद्धालुओं के द्वारा चढ़ाए गए चांदी के जेवरों को गलाकर बनेंगी Fifty six Plates

खजराना गणेशजी को चांदी की 56 प्लेटों में लगेगा 'छप्पन भोग', श्रद्धालुओं के द्वारा चढ़ाए गए चांदी के जेवरों को गलाकर बनेंगी Fifty six Plates

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर समिति ने शहर और देश-विदेश के श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान खजराना गणेश को चढ़ाए गए चांदी के आभूषण और अन्य रजत निर्मित वस्तुओं को गलाकर उसे ठोस चांदी का स्वरूप दिया गया है। अब इस ठोस चांदी से 56 प्लेटें बनाई जाएंगी, जिनका उपयोग भगवान खजराना गणेश को लगाए जाने वाले 56 भोगों के प्रसाद के लिए किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार मंदिर समिति के द्वारा इस कार्य के लिए कुल 72 किलों चांदी को गलवाया गया है, जिनसे अब प्लेटों का निर्माण शुरू किया जाएगा।

Also Read-Indore News: पीथमपुर में SBI के ATM में लूट की कोशिश, लुटेरों ने सुरक्षागार्ड की गला घोंटकर की हत्या

मुख्य पुजारी और प्रबंधक की निगरानी में हुआ सराफे में कार्यखजराना गणेशजी को चांदी की 56 प्लेटों में लगेगा 'छप्पन भोग', श्रद्धालुओं के द्वारा चढ़ाए गए चांदी के जेवरों को गलाकर बनेंगी Fifty six Plates

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खजराना गणेश मंदिर में भक्तों के द्वारा चढ़ाए भगवान गणेश के आभूषणों और चांदी से निर्मित अन्य वस्तुओं को इंदौर के सराफे में गलवाने का कार्य खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट, प्रबन्धक घनश्याम शुक्ला, गौरीशंकर मिश्रा, प्रभारी नेगी और सुरक्षा कर्मियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। सूत्रों के अनुसार मंदिर समिति ने निर्धारित किया है कि भगवान खजराना गणेशजी को भोग लगाने के लिए श्रद्धालु भक्त जनों को बनाई जा रही 56 चांदी की प्लेट प्रबंध समिति द्वारा अत्यंत साधारण निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराई जाएंगी ।