22 जनवरी को 1 करोड़ 11 लाख दीपों से जगमगाएगा इंदौर, पूरे शहर में मनेगा श्रीराम मंदिर का उत्सव

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : आगामी दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को इंदौर शहर में उल्लासपूर्वक दिनांक 14 से 22 जनवरी तक मनाने हेतु कैलाश विजयर्गीय नगरीय आवास एवं विकास मंत्री की अध्यक्षता में तथा तुलसीराम सिलावट जल संसाधन मंत्री, महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं सांसद शंकर लालवानी की उपस्थिति में सीटी बस आफिस में शहर के विभिन्न जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनो के पदाधिकारियो की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर महापौर भार्गव द्वारा प्रेजेटेशन के माध्यम से 550 वर्ष पूर्व से अब तक श्री राम मंदिर के इतिहास व सहयोगीयों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर आयुक्त हर्षिका सिंह, इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चांवडा, भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदीवे, विधायक रमेश मेन्दोला, मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड, महेन्द्र हार्डिया, मुध वर्मा, गोलु शुक्ला, सभापति मुन्नालाल यादव, समस्त महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण, शहर के विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक, व्यापारिक, रहवासी, होटल, मार्केट, स्कूल-कॉलेज एसोसिएशन के पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
मान. नगरीय आवास एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में नंबर वन शहर है और सातवी बार भी स्वच्छता में नंबर वन शहर बनेगा, इसके लिये मैं महापौर जी व इंदौर की जनता को धन्यवाद देता है, उनके सहयोग से हमारे इस मुकाम पर है।  इस अवसर पर मान. मंत्री जी द्वारा इंदौर शहर के समस्त संगठन व जनप्रतिनिधियो के सहयोग से इंदौर शहर में 22 जनवरी को 1 करोड 11 लाख दिये प्रज्वलित करने की बात की गई।  इसके साथ ही उन्होने कहा कि इंदौर शहर के समस्त पार्षदगण अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में स्थित स्कुल में श्री राम मंदिर को लेकर पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करे, साथ ही शहर के समस्त स्कुल के 31 हजार से अधिक बच्चो के साथ ही पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जावे, जिसके लिये निगम द्वारा पुरस्कार वितरण में सहयोग करे, साथ ही यह भव्य पेटिंग प्रतियोगिता को गिनिज बुक ऑफ रिकॉर्ड में सम्मिलित करने के लिये भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि 22 जनवरी का दिन हम सभी के गौरव का दिवस है, कई वर्षो के संघर्ष के बाद यह दिन आया है, इस लिये इस दिन को उत्साह व उमंग के साथ त्यौहार की तरह मनाने के लिये आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।  उन्होने कहा कि इंदौर स्वच्छता में लगातार 6 बार नंबर वन स्वच्छ शहर रहा है, इंदौर अदभुत शहर है, अन्य शहर जब सोचते है तब तक इंदौर वह कार्य कर चुका होता है, यह समारोह भी इंदौर में आप सभी के सहयोग से भव्य मनाया जावेगा।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि आज बहुत ही अच्छा दिन है, इंदौर जो कि लगातार स्वच्छता मे 6 बार नंबर वन शहर है, दिल्ली में आयोजित स्वच्छता अवॉर्ड समारोह के लिये इंदौर को आमंत्रित किया गया है, इसके साथ ही आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह होने जा रहा है, यह भारत के लिये गौरव कि बात है, 550 वर्षो के पश्चात भगवान श्री राम की प्रतिमा मंदिर में स्थापित होने जा रही है। इस पल को दीवाली एवं उत्सव के रूप में मनाने के लिये शहर के विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक, व्यापारिक, रहवासी, होटल, मार्केट, स्कूल-कॉलेज एसोसिएशन के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित हुए, और उनके द्वारा उत्सव के संबंध में विभिन्न सुझाव दिये गये, सभी की सहभागिता से इंदौर में 14 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक उत्सव मनाया जावेगा।
महापौर भार्गव ने बताया कि श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व ही इंदौर के विश्राम बाग में 21 टन से अधिक स्क्रेप से श्री राम मंदिर का निर्माण किया गया है, यह वेस्ट टू आर्ट को अदभुत व आकर्षक मंदिर मनाया गया है।  इंदौर में सभी सहयोगि संस्थान व संगठनो के माध्यम से इंदौर में 14 से 22 जनवरी तक हर गली-मोहल्ले, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, मॉल, होटल, रेस्टोरेन्ट, स्कुल-कॉलेज में विशेष विद्युत सज्जा, विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा, इस अवसर पर महापौर जी ने घोषणा की कि जो भी संस्थान व संगठन अच्छा डेकोरेशन करेगा उसका चयन कर उसे निगम द्वारा पुरस्कृत भी किया जावेगा।  साथ ही इंदौर के समस्त संगठनो से अनुरोध किया है कि वह प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत जिस प्रकार इंदौर को सजाया गया था उसी प्रकार से इंदौर को सजाये, त्यौहार की तरह ही इंदौर में आयोजन किये जावे।
इस अवसर पर इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चांवडा द्वारा इंदौर शहर के प्रमुख चौराहो पर श्री राम जी की एक्रेलिक प्रतिकृति स्थापित करने की घोषणा की गई।
भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदीवे ने कहा कि 550 साल के कडे संघर्ष के बाद श्री राम मंदिर का निर्माण हुआ है, इसके हम सभी साक्षी बनने जा रहे है, स्कुल में नई पीढी को इसकी जानकारी मिली, इसके लिये स्कुलो में संघर्ष की प्रदर्शनी लगाई जावे।  साथ ही 56 दुकान, सराफा व शहर के विभिन्न स्थानो की चाट-चौपाटी पर 22 जनवरी को स्थानीय गायक द्वारा श्री राम धुन का प्रसारण किया जावे।
विधायक गोलु शुक्ला ने कहा कि श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के इस दिन शहर के मध्य क्षेत्र राजबाडा पर एलईडी स्क्रीन लगाने के साथ ही विधानसभा 03 के समस्त वार्डो से जुलुस के रूप में राजबाडा आयेगे तथा 5100 किलो ग्राम लडडुओ का भी वितरण किया जावेगा।
महापौर परिषद सदस्य श्री मनीष शर्मा मामा ने कहा कि इंदौर शहर में 22 जनवरी को समस्त शराब एवं मांस-मटन की दुकाने बंद करने की अपील की गई, जिस पर मान. मंत्री श्री विजयवर्गीय जी द्वारा पालन करने के निर्देश दिये गये।
 इस अवसर पर सामाजिक, शैक्षणिक, व्यापारिक, रहवासी, होटल, मार्केट, स्कूल-कॉलेज एसोसिएशन के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियो द्वारा भी विभिन्न सुझाव दिये गये, जिनमे
सत्यनारायण शर्मा लघु उद्योग ने कहा कि 22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हमारे समस्त उद्योगो में लाईव प्रसारण किया जावेगा।
होटल एसोसिएशन के सुमित सुरी ने कहा कि शहर के समस्त होटल में श्री राम की प्रतिकृति लगाकर सेल्फी पॉइन्ट बनाया जावेगा, साथ ही होटल में प्रसाद वितरण किया जावेगा तथा आगामी 26 जनवरी तक समस्त होटलो में विशेष विद्युत सज्जा कि जावेगी।
56 दुकान एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा कि 56 दुकान परिसर में भगवान श्री राम की विशाल प्रतिकृति का निर्माण किया जा रहा है, साथ ही 20 से 22 जनवरी 2024  में 3 दिनी तक भजन संध्या, कबीर समारोह के साथ्ज्ञ ही ढोल पार्टी का आयोजन किया जावेगा, साथ ही प्रत्येक संस्थान में ध्वजा भगवा लगाये जावेगे।
क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के रमेश खंडेलवाल ने कहा कि संपूर्ण क्लॉथ मार्केट में 600 से अधिक श्री राम की प्रतिकृति लगाई जावेगी, मार्केट में विशेष प्रवेश द्वार, गेट का निर्माण किया जाकर, हनुमान चालीसा, सुंदर कांड का भी आयोजन किया जावेगा।  इसके साथ ही क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन द्वारा 10 हजार से अधिक लोगो के लिये भण्डारे का आयोजन किया जावेगा, जिसमे निम्न वर्ग से लेकर व्यापारिकगण सभी एक साथ एक ही दरी पर बैठकर भोजन करेगे।
दुघ संघ के भरत मथुरावाला ने कहा कि हमारे संगठन द्वारा संपूर्ण छांवनी क्षेत्र में केसरी ध्वज का वितरण किया जावेगा, चौराहे पर श्री राम की प्रतिकृति भी लगाई जावेगी, इस अवसर पर शाम को आरती का भव्य आयोजन किया जावेगा तथा केसरीया दुध का वितरण भी किया जावेगा।
जेलरोड मार्केट एसोसिएशन के दिलीप माटा ने कहा कि जेलरोड क्षेत्र में विगत 117 सप्ताह से हनुमान चालीसा का आयोजन किया जा रहा है, इसके साथ ही 22 जनवरी को जेलरोड क्षेत्र में तिरंगा के साथ ही भगवा ध्वज लगाया जावेगा, मानव श्रृंखला बनाई जावेगी व 54 कि.ग्राम मिठाई का वितरण भी किया जावेगा।
सराफा एसोसिएशन के निर्मल वर्मा ने कहा कि संपूर्ण सराफा क्षेत्र में भगवान श्री राम के विभिन्न स्वरूप की प्रर्दशनी लगाई जावेगी।
नमकीन फुड एसोसिएशन के अनुराग मुथरा ने कहा कि हमारे द्वारा संस्थानो में विशेष विद्युत सज्जा, अनाथ बच्चो को दुघ वितरण सहित 2 हजार से अधिक पेठे का वितरण किया जावेगा।
इंदौर इलेक्ट्रीक के समीप भार्गव ने कहा कि संगठन द्वारा नुक्ती व मिठाई का वितरण किया जावेगा।
रविन्द्र गर्ग, छांवनी अनाज मंडी एसोसिएशन ने कहा कि छांवनी अनाज मंडी एवं लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में 22 जनवरी को प्रातः 11 बजे से पुजन, आतिशबाजी के साथ ही भव्य भण्डारे का आयोजन किया जावेगा।
आशीष मुन्द्रा दलहन एवं अनाज मंडी एसोसिएशन ने कहा कि संपूर्ण दलहन व अनाज मंडी को भगवामय किया जावेगा, मंडी परिसर में एलईडी लाईट से समारोह का प्रसारण दिया जावेगा।
स्कुल व कॉलेज एसोसिएशन के हंसराज जैन ने कहा कि समस्त स्कुुल में मिठाई वितरण कि साथ ही लाईट डेकोरेशन किया जावेगा।
भारतीय उद्योग संघ के मनीष किसनानी ने कहा कि हमारे संघ द्वारा शहर में 1100 कि.ग्राम साबुदाना खिचडी का वितरण किया जावेगा, साथ ही महुनाका चौराहे पर भगवामय डेकोरेशन किया जावेगा।
सीतलामाता बाजार एसोसिएशन द्वारा पुरे क्षेत्र में भगवा ध्वज  लगाये जावेगे तथा दीप जलाये जावेगे।
पेट्रोल डीजल पम्प ऐसोसिएशन के राजेन्द्र वासु ने कहा कि इंदौर के समस्त पेटोल व डीजल पम्प पर 2 लाख से अधिक बलून से साज-सज्जा कि जावेगी।
इस अवसर पर पोलोग्राउण्ड एसोसिएशन धन्नजय, सीबीएसई के मुकतेश सिंह द्वारा भी अपने सुझाव दिये गये।