Indore News: भक्ति के उत्साह के बीच इंदौर से 800 श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: July 10, 2022

Indore News: बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के समीप बादल फटने से हुए दुखद हादसे पर शिवभक्ति भारी पड़ रही है विपरित हालातों के बीच एक बार फिर शिवभक्तों ने अपने आराध्य के प्रति अटूट आस्था का परिचय दिया हैं।

रविवार को इंदौर से 800 से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन लिए रवाना हुआ इस जत्थे में महिला,पुरुष,बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल है श्रद्धालुओं के चेहरों पर हादसे में बाद निर्मित हुई स्थिति का कोई प्रभाव दिखाई नहीं दे रहा हैं।

शिवभक्त ढोलक की थाप पर नाचते गाते प्राकृतिक हिमलिंग के सानिध्य की तरफ बढ़ गए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि दो साल के बाद बाबा अमरनाथ के दर्शनों का अवसर प्राप्त हो रहा है इसलिए कोई भी आपदा उनका मार्ग नहीं रोक सकती है। श्रद्धालुओं का कहना है कि मृत्यु अटल किंतु भक्ति मानव जीवन में मिलने वाला एक अनुपम अवसर हैं।