Indore : महापौर पुष्यमित्र भार्गव पहुँचे फूटी कोठी चौराहे, गणेश विसर्जन चल समारोह में हुए शामिल, एम.आइ. सी. सदस्य और पार्षदगण रहे मौजूद

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 10, 2022

इंदौर (Indore) के प्रथम नागरिक के पद की शपथ लेने के बाद से ही शहर के नवनियुक्त महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) इंदौर नगर निगम सीमा क्षेत्र में लगातार सक्रियता दिखा रहे हैं। जहां राजनयिक गतिविधियों में उनकी सक्रियता पूरी तरह से नजर आयी, वहीं धर्मिक और समाजिक कार्यक्रमों में भी उनकी उपस्थिति लगातार देखी गई है। जानकारी के अनुसार इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव आज शहर के पश्चिम क्षेत्र में स्थित फूटी कोठी चौराहे पर पहुंचे। दरअसल महापौर पुष्यमित्र भार्गव फूटी कोठी चौराहे पर आयोजित गणपति विसर्जन के एक चल समारोह कार्यक्रम में शिरकत करने के उद्देश्य से पहुंचे।

Also Read-शेयर बाजार : मोंटे कार्लो फैशन लिमिटेड ने दिया बड़ा रिटर्न, आगे भी मजबूती के हैं आसार

संत महात्मा, बटुक, बेंड बाजा ढोल ताशे के साथ निकला चल समारोह

जानकारी के अनुसार फूटी कोठी चौराहे से निकले चल समारोह में बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी जनता ने भाग लिया। साथ ही इस चल समारोह में संत महात्मा, ब्राह्मण बटुक के साथ ही क्षेत्र के हजारों नागरिक उपस्थित रहे। चल समारोह में बेंड बाजा और ढोल ताशे भी साथ-साथ चले, इस दौरान धर्म के रंग से पूरा महौल रंगीन हो गया और आस्था का एक विशाल संगम देखने को मिला।

Also Read-अनंत चतुर्दशी चल समारोह 2022 : ‘भिया’ फिर दिखा इंदौर का पारम्परिक ‘झांकी मंडप’, जानिए ‘पेलवान’ कौन सी झांकी री नंबर वन

महापौर पुष्यमित्र भार्गव एम आइ सी सदस्य एवं पार्षदगण भी मोज़ुद

जानकारी के अनुसार फूटी कोठी चौराहे पर आयोजित किए गए गणेश विसर्जन चल समारोह में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ ही नगर निगम एम आइ सी के सदस्य और साथ ही शहर के भारतीय जनता पार्टी के अन्य पार्षदगण भी मोज़ुद रहे। सभी ने पुरे श्रद्धा भाव के साथ गणेश विसर्जन चल समारोह में शिरकत की।