Indore : नई तकनीक से होगा श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन, निगम ने बनाया हायड्रोलिक प्लेटफार्म

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: September 8, 2022

इंदौर(Indore) : विद्युत एवं यांत्रिकी प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानो से निगम द्वारा एकत्रित गणेश प्रतिमाओ का धार रोड जवाहर टेकरी गिटटी खदान में वर्षाकाल के दौरान एकत्रित वर्षाजल में विधि-विधान से विसर्जन दिनांक 10 सितम्बर को किया जावेगा।

Read More : इस हीरो को पसंद करती है IAS Tina Dabi, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

विद्युत एवं यांत्रिकी प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि वर्कशॉप में नई तकनीक से हायड्रोलिक प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है, उक्त प्लेटफार्म में सर्वप्रथम एकत्रित गणेश प्रतिमा को रखा जावेगा, उसके पश्चात हायड्रोलिक प्लेटफार्म को मशीन के माध्यम से एकत्रित वर्षाजल में उतारा जावेगा, जब हायड्रोलिक प्लेटफार्म जल के सतह पर अंदर की ओर जावेगा तो उक्त हायड्रोलिक प्लेटफार्म का निचला हिस्सा कन्ट्रोल सिस्टम सेे खुल जावेगा और उक्त हायड्रोलिक प्लेटफार्म में रखी  गणेश प्रतिमाऐं तालाब की सतह में पानी में गणेश प्रतिमा विसर्जित हो जावेगी।

Read More : Sheikh Hasina News : आज अजमेर पहुँचेंगीं बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर रुकेंगी 30 मिनट

उक्त विजर्सन में किसी भी प्रकार से गणेश प्रतिमाओ को हाथो से विजर्सन ना करते हुए, हायड्रोलिक प्लेटफार्म की नई तकनीक से विसर्जन किया जावेगा। प्रभारी यादव ने यह भी बताया कि नगर निगम के वर्कशॉप विभाग द्वारा रूपये 30 हजार की लागत से तैयार की गई हायडोलिक प्लेटफार्म देश के अन्य शहर कोल्हापुर में लाखो का खर्च कर तैयार की गई है, जिसमें गणेश प्रतिमा का विजर्सन किया जावेगा।