नए साल पर खजाना गणेश मंदिर में उमड़ेगा भक्तों का जनसैलाब, बदलेगी दर्शन व्यवस्था

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 27, 2023

Indore News : सभी देशवासी बेसन की नई साल का वेलकम करने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं नए साल की शुरुआत ज्यादातर लोग मंदिर में भगवान के दर्शन करने के साथ में करते हैं, ऐसे में अभी से ही धार्मिक स्थलों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है।


बता दें कि, पिछले 4 दिन में बाबा महाकाल के दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या में पहुंच चुकी है। नए साल की लाखों की संख्या में भक्ति पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। इतना ही नहीं, इंदौर के गणेश मंदिर में भी लाखों की संख्या में लोगों के दर्शन करने पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। पिछले साल 5 लाख लोग दर्शन करने पहुंचे थे।

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में 31 तारीख से मिलती है जो की 1 जनवरी तक भारी तादाद में रहती है ऐसे में इस वर्ष में पिछले साल से जाना होगा दर्शन करने के लिए आने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसको लेकर पुख्ता इंतजाम भी किए जा रहे हैं, ताकि दर्शन करने आने वाले भक्तों को आसानी से बप्पा के दर्शन हो सके।

देखा जाए तो इंदौर के मेहसाणा गणेश मंदिर में आए दिन हजारों की संख्या में भक्ति दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं लेकिन जब भी कोई स्पेशल महान होता है तब यह संख्या लाखों में पहुंच जाती है इंदौर गणेश मंदिर विश्व प्रसिद्ध है। वहीं नए साल को लेकर मंदिर में पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। जानकारी के अनुसार गृभ गृह में किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और अलग-अलग कतारों में भक्तों के दर्शन करने की व्यवस्था की जाएगी।

बताया जा रहा है कि, इसे लिए मंदिर परिसर में एक बैठकरखी है, जिसमें मंदिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर इलैया राजा टी और मंदिर की प्रशासक नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह व अन्य पदाधिकारी शामिल रहेंगे। जिसमें एक जनवरी के लिए मंदिर की दर्शन व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा। मंदिर में आने वाले वाहनों को लेकर भी पुख्ता व्यवस्था की जा रही है ताकि जाम जैसी स्थिति ना बने।