आखिर क्यों बजाई जाती है पूजा के समय घंटी, जाने क्या कहता है वास्तु शास्त्र

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: August 29, 2025

हिंदू धर्म में पूजा करते समय घंटी बजाना बहुत ही आम बात है। पूजा का नाम आते ही सबसे पहले दिमाग में आरती और घंटी के बारे में विचार आता है। ऐसे ही जब आप पूजा करते हैं तो मंदिर में घंटी बजाई जाती है। पूजा करते समय घंटी बजाने का एक अच्छा और पॉजिटिव असर देखने को मिलता है।


क्या आप जानते हैं कि वास्तु शास्त्र में भी पूजा पाठ करते समय घंटी बजाने को लेकर कई ऐसी बातें बताई जाती है, जो आपके जीवन में पॉजिटिव असर लेकर आती है। आखिर क्या राज है पूजा करते समय घंटी बजाने का आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

पॉजिटिव एनर्जी का स्रोत

घर में वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर आप पूजा करते समय घंटी बजाते हैं तो इसकी आवाज से निकलने वाली तरंगें नेगेटिव एनर्जी को घर से बाहर करती है और पॉजिटिव एनर्जी घर में लेकर आती है। इससे घर का माहौल अच्छा होता है और एनर्जेटिक बना रहता है। यह नेगेटिविटी को घर से बाहर निकलने का अच्छा स्रोत है।

ध्यान होता है केंद्रित

पूजा करते समय अगर आप घंटी बजाते हैं तो मन एकत्रित होता है और एक जगह ध्यान केंद्रित होता है। देवी देवता इससे प्रसन्न होते हैं और इससे दिमाग भी अलर्ट होता है। घंटी की आवाज सुनकर ध्यान एकाग्र हो जाता है।

वास्तु दोष होगा दूर

वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर आप पूजा करते समय रोजाना घंटी बजाते हैं तो इससे घर में आने वाली परेशानियां जैसे चिंता और कलह के साथ और भी कई परेशानी आती है जिससे छुटकारा मिल जाता है।

पीतल या कांसे की घंटी है शुभ

मंदिर में कभी भी पीतल या कांसे की घंटी का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि इन घंटियों का इस्तेमाल करना शुभ माना जाता है। इससे घर में पॉजिटिव माहौल बना रहता है और घर में नेगेटिव ऊर्जा नहीं आती है।