आचार्यश्री का नेमावर में मंगलप्रवेश कल 27 नवंबर को

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 26, 2020

संत शिरोमणि आचार्य गुरुदेव श्री विद्यासागर महाराज का मंगल विहार इन दिनों जैन तीर्थ क्षेत्र नेमावर की ओर चल रहा है । संभावना है कि 27 नवंबर को प्रातः काल 8.30 बजे गुरुदेव का ससंघ मंगल प्रवेश नेमावर जैन तीर्थ क्षेत्र जिला हरदा में होगा।


आचार्य श्री 16 नवंबर को महालक्ष्मी नगर इंदौर से बिहार नेमावर की ओर शुरू हुआ था। आचार्यश्री डबल चौकी, चपरा,कन्नौद और खातेगांव (2 दिन रूककर) के रास्ते 11 दिन का बिहार कर 130 किमी की दूरी पूरी करके 27 नवंबर को सुबह प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र नर्मदा नदी के किनारे बने नेमावर में प्रवेश करेंगे। 26 नवंबर को रात्रि विश्राम ग्राम संदलपुर में होगा यहां से नेमावर की दूरी 7 किलोमीटर है।

उल्लेखनीय है नेमावर में नर्मदा नदी के किनारे एक लाल पत्थर का विशाल जिनालय और चौबीसी का निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है।
अगले वर्ष फरवरी 2021 में पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव नेमावर में होने की संभावना है। कुछ मुनि संघों के भी आने वाले दिनों में नेमावर पहुंचने की संभावना है।