आम आदमी को राहत, केंद्र ने घटाए Petrol और Diesel के दाम

Share on:

नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई की मार झेल रही जनता को केंद्र सरकार ने हल्की राहत दी है. लगातार बढ़ रही पेट्रोल (Petrol), डीजल (Diesel) और घरेलू गैस की कीमतों पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का फैसला केंद्र सरकार की ओर से लिया गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

निर्मला सीतारमण ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रूपए प्रति लीटर कम कर रहे हैं. इससे सरकार को लगभग एक लाख करोड़ रुपए प्रति वर्ष का भार पड़ेगा.

 

बता दें कि केंद्र द्वारा उत्पाद शुल्क घटा देने के बाद पेट्रोल की कीमत 9.5 रूपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रूपए प्रति लीटर कम हो जाएगी.