मध्यप्रदेश के लिए राहत भरी ख़बर, कोरोना मामलों में आ रही कमी

Rishabh
Published on:

भोपाल: कोरोना की इस दूसरी लहर ने मध्यप्रदेश को भी अपनी चपेट में लिया था, आये दिन आ रहे नए संक्रमितों के आकड़ो ने लोगों के और सरकार के होश उड़ा दिया था, लेकिन शासन और प्रशासन की हर एक तरकीब प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए सफल साबित हुई है, और प्रदेश सरकार और प्राशसन की कोरोना के खिलाफ जंग अभी भी जारी है, इसका परिणाम यह है कि अब पहले के मुकाबले कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घट रही है।

प्रदेश में कोरोना की स्थिति को बात करे तो फिलहाल शहरों में भी कोरोना के आकड़े स्थिर है और आज यानि कि रविवार को राजधानी भोपाल में हुई कोर ग्रुप की बैठक में यह बताया गया है कि मध्य प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आ रही है।

मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना मामले बढ़ रहे थे लेकिन अभी रिकवरी की बात करे तो उसमे प्रदेश बाज़ी मारता नजर आ रहा है, बात अगर बीते 24 घंटे की करे तो इस दौरान प्रदेश में 12 हजार 652 नए मरीज आए, जबकि 13 हजार 890 मरीज स्वस्थ हुए. इस हिसाब से प्रदेश में रिकवरी रेट 84.2% और मृत्यु दर 1% है, ये अभी मामूली सी कमी है लेकिन उम्मीद की किरण नजर आ रही है, क्योंकि अभी भी प्रदेश कोरोना मामले में देश में 14वें स्थान पर बना हुआ है।

प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना मामले 18 बड़े जिलों से सामने आ रहे थे जिनमे इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर आदि अन्य बड़े जिले भी शामिल है, लेकिन धीरे धीरे मामलो में कमी भी नजर आ रही है। बात अगर प्राणवायु की करे तो प्रदेश में 7 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का प्लान है, और अन्य स्थानों से प्रदेश में ऑक्सीजन की लगतार पूर्ति की जा रही है।