15 जुलाई को होने जा रही रिलायंस की AGM, मुकेश अम्बानी के नए ऐलान का इंतज़ार

Akanksha
Published on:
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने एक बयान में कहा कि कंपनी के सदस्यों की 43वीं महासभा 15 जुलाई को आयोजित होगी| यह महासभा दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और अन्य ऑडियो-वीडियो के ज़रिये होगी| यह कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (एसीएबीआई) के हाल में जारी सर्कुलर के मुताबिक होगी| वही सबको इंतज़ार इस बात का है की इस बार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी क्या ऐलान करेंगे|
वही रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बताया कि कंपनी के सदस्यों की 43वीं महासभा 15 जुलाई को आयोजित होगी| यह महासभा दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और अन्य ऑडियो-वीडियो माध्यमों से होगी|  यह कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के हाल में जारी सर्कुलर के मुताबिक होगी|
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बताया कि 8 जुलाई यह तय करने का कट ऑफ डेट है कि किन सदस्यों को एजीएम में लाए गए प्रस्तावों पर वोट करने का अधिकार मिलेगा| अगर इस एजीएम में कोई लाभांश घोषित किया गया तो उसे शेयरधारकों को एक हफ्ते के भीतर दे दिया जाएगा|
वही बात की जाये कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौर की तो यहाँ भी मुकेश अंबानी और रिलायंस इंडस्ट्रीज को लगातार सफलता पर सफलता मिल रही है|  पिछले दो महीने में रिलायंस जियो को कुल 11 निवेश मिले हैं, ताजा वैश्विक निवेश और कंपनी के शेयर के भाव के रिकॉर्ड उछाल से मुकेश अंबानी की संपत्ति तेजी से बढ़ी है.| उनके नेतृत्व में समूह की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में पिछले कुछ हफ्तों में ही 1.68 लाख करोड़ रुपये का निवेश हासिल हुआ है. कंपनी ने मार्च 2021 तक कर्जमुक्त होने का लक्ष्य रखा था, लेकिन उससे पहले ही कर्जमुक्त हो गई.