भिंड के अटेर विधानसभा क्षेत्र में 21 नवंबर को होगा पुनर्मतदान, फर्जी मतदान की हुई थी शिकायत

RishabhNamdev
Published on:

मध्यप्रदेश के अटेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 71, किशुपुरा नंबर-3 में 21 नवंबर को पुनर्मतदान होगा। रविवार को भारत निर्वाचन आयोग ने इसका आदेश जारी किया है। इस बार पुनर्मतदान करने वाले मतदाताओं की उंगली में स्याही लगाई जाएगी। यह मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। जानकारी के अनुसार माकपोल सुबह 5.30 बजे शुरू होगा और मतदान दल सामग्री सहित 20 नवंबर को इसके लिए रवाना होंगे।

भाजपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली को भिंड जिले के 16 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराए जाने की मांग की थी, लेकिन चुनाव आयोग ने केवल एक मतदान केंद्र किशुपुरा में पुनर्मतदान करने का आदेश दिया है। भाजपा ने आरोप लगाया था कि कुछ मतदान केंद्रों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया है।

एक ही केंद्र में पुनर्मतदान: वहीं अब भारत निर्वाचन आयोग ने पुनर्मतदान की सूचना जारी करते हुए केवल एक ही मतदान केंद्र को चुना है, जिस पर पुनर्मतदान होगा। इसमें सभी अभ्यर्थियों और राजनीतिक दलों को सूचित किया गया है।

जानकारी के मुताबिक अटेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 11,12 खडित, 17, 41 निवारी, 48 बड़पुरा, 49 बड़पुरी, 55, 67, 69, 70, 71 किशुपुरा, 103 मनेपुरा, 169 पीथमपुरा, 170, 171, 211 बीसलपुरा में मतदान प्रभावित होने की बात सामने आई थी लेकिन पुनर्मतदान का निर्णय सिर्फ किशुपुरा में ही लिया गया है।