रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक नया पोर्टल लॉन्च किया है जिसका नाम UDGAM (अनक्लेम्ड डिपॉजिट- गेटवे टू एक्सेस इंफॉर्मेशन) हैं। आरबीआई ने इस प्लेटफॉर्म को कस्टमर्स के लिए एक ही जगह पर कई बैंकों में अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स को देखना आसान बना दिया हैं। इसलिए इस पोर्टल को लॉन्च किया गया हैं।
इसकी मदद से कस्टमर्स केवल यूजर इनपुट्स के बेस पर अपने अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स को आसानी से देख सकता हैं। इसके साथ ही यूजर्स उन डिपॉजिट्स को क्लेम करने या अकाउंट को दोबारा से चालू करने में सक्षम होंगे। इस प्लेटफॉर्म की खास बात यह है कि यह कस्टमर्स को अलग-अलग बैंकों में अनक्लेम्ड डिपॉजिट को खोजने की सुविधा प्रदान करेगा और अपने अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स को आसानी से देख सकता हैं।
अनक्लेम्ड डिपॉजिट
ऐसे सेविंग या करंट अकाउंट जिनमें कई सालों से किसी भी प्रकार का कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है तो बैंक उस आकउंट में रखे गए गए डिपॉजिट को अनक्लेम्ड डिपॉजिट घोषित कर देते हैं। हालांकि, इसके बाद बैंक उस अकाउंट होल्डर को कॉन्टेक्ट करने की कोशिश करता हैं।
अभी कौन-कौन से बैंक योग्य हैं
वर्तमान समय में कस्टमर्स पोर्टल पर लिस्टेड सात बैंकों में अपनी अनक्लेम्ड डिपॉजिट के बारे में जानकारी देख सकते हैं। जबकि 15 अक्टूबर के बाद से अन्य बैंकों की सुविधा भी पोर्टल पर एड कर दी जाएगी। फिलहाल इन सात बैंकों में कस्टमर्स अपनी अनक्लेम्ड डिपॉजिट को खोजने के लिए योग्य हैं-
1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
2. पंजाब नेशनल बैंक
3. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
4. धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड
5. साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड
6. DBS बैंक इंडिया लिमिटेड
7. सिटीबैंक