रतलाम के 11 वर्षीय शूटर ने राष्ट्रीय स्पर्धा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, प्रदेश का अंतराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ायेंगे गौरव

Share on:

65वीं राष्ट्रीय स्तरीय शूटिंग स्पर्धा में रतलाम के 11 वर्षीय शूटर युद्धर्वप्रताप सिंह राठौर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसमें उनको रेनॉल्ट शूटर की पदवी से नवाजा गया। इसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय स्तर शूटर की स्पर्धाओं में भाग लेनें योग्य हो गए है। यह स्पर्धा केरल के तिरूअनंतपुरम में आयोजित की गई थी। शूटर युद्धर्वप्रताप ने रतलाम की अनंत शूल पाणि शूटिंग क्लब से अपनी योग्यता हासिल की थी। जिसमें युद्धर्वप्रताप सबसे युवा है। उनके साथ एकेडमी के ध्रुव पौराणिक ने भी उच्चतम स्कोर प्राप्त कर रतलाम का गौरव बढ़ाया है।

Also Read : खाने के पैसों के लिए भी तरस रही है अमिताभ बच्चन की बेटी, ये बड़ी वजह आई सामने

दरअसल पिछले कुछ वर्षों में एयर राइफल शूटिंग में रतलाम नया केंद्र बनकर उभरा है यहां के 1 दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया है। इस बार आयोजित 65 वी राष्ट्रीय स्तरीय शूटिंग स्पर्धा में युद्धर्वप्रताप सिंह राठौर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रतलाम जिले के सबसे युवा राष्ट्रीय स्तर के शूटर होने का गौरव प्राप्त किया है।