Ratlam : इस खूबसूरत जगह को प्रशासन बनाएगी टॉप पर्यटन, ये है योजना

Share on:

Ratlam : रतलाम प्रशासन जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक खास योजना तैयार कर रही है। जिसके चलते रतलाम में धोलावड़ डैम को पर्यटन स्थल के रूप में बदल दिया जाएगा। इसको लेकर काफी समय से कवायद चल रही है। बता दे, डैम को पर्यटन स्थल के रूप में बनाने का जिम्मा किसी एजेंसी को दिया जाएगा। इसको लेकर भी लगातार चर्चाएं चल रही है।

जानकारी के मुताबिक, कोरोना के चलते प्रशासन की इस योजना में अड़चन पैदा कर सकता है। दरअसल, रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की पहल पर रतलाम के धोलावड़ डैम में पर्यटन उत्सव का आयोजन करने की तैयारियां चल रही हैं। ऐसे में यहां जो पर्यटक आएंगे उनके लिए बोटिंग, टापू पर कैंपिंग व अन्य एक्टिविटी की व्यवस्था करवाई जाएंगी। पहले इसको लेकर प्रशासन ने पर्यटन उत्सव का आयोजन कर इसकी पहल की थी।

एजेंसी को दिया जाएगा टेंडर –

बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया है कि इस बार पर्यटन उत्सव भव्य तरीके से मनाने की योजना है। लेकिन कोरोना का प्रकोप बढ़ा तो इसे स्थगित करना पड़ेगा. फिलहाल तैयारियां चल रही हैं। आगे इस पर उन्होंने कहा कि इस बार शासन पर्यटन उत्सव की तैयारियां नहीं करेगा बल्कि इसके लिए टेंडर निकाले जाएंगे और जिस एजेंसी का प्लान अच्छा होगा, उसे पर्यटन उत्सव की व्यवस्था बनाने का टेंडर दिया जाएगा। यह व्यवस्था 3 महीने के लिए होगी, जिसमें मनोरंजन के लिए तमाम एक्टिविटी और सुविधाएं दी जाएंगी।