Rashifal 11 January: जानिए कैसा रहेगा आज का आपका दिन, पढ़िए राशिफल

Mohit
Published on:
rashi

मेष : आज का दिन आपके लिए लाभदायक है। अकस्मात धन लाभ के योग बनते है। संतान की चिंता दूर होगी। बहस करने से बचे। अन्यथा घर मे विवाद की स्तिथि बनेगी। माता के स्वास्थ नरम गरम रहेगा

वृषभ : दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने की चाहत में किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। परिस्थितिवश शुरु हुआ किसी के प्रति आकर्षण प्रेम संबंध में बदल जाने की संभावना है। आमदनी अच्छी रहने के कारण लक्जरी लाइफ की तरफ लगाव बढने की संभावना है।

मिथुन : किसी मित्र के साथ कार्य की योजना बनेगी जिससे आने वाले समय मे क्रियान्वित करेंगे। आमदनी रहने के कारण निवेश के विषय पर समझदारी से विचार किए जाने की उम्मीद है । किसी को ₹ उधार देना आपके लिए खतरनाक हो सकता है ।

कर्क : लम्बे समय से चलने वाला प्रेम संबंध विवाह के बंधन में बंध जाने की संभावना है ।शादीयोग्य लोगों का भी भाग्य खुलने वाला है ,जीवनसाथी की तलाश पूरी होती नजर आ रही है । घर बदलने जा रहे लोगों को पहले से बेहतर  परिवेश मिलने की उम्मीद है ।

सिंह : पेशेवर मोर्चे पर कोई उपलब्धि मिलने की संभावना है ,लेकिन आपकी चाहत अभी और आगे जाने की रहेगी । आर्थिक स्तर पर थोङा उतार चढाव महसूस कर सकते हैं । दोस्तों के समूह में अपना रुतवा बनाने के लिए खूब पैसा खर्च किए जाने की संभावना है ।

कन्या : यदि आप अपने बॉस का प्रिय बनना चाहते हैं तो अपनी दिलचस्पी दिखानी होगी । वित्तीय कठिनाई की वजह से अनावश्यक खर्च करने से बच सकते हैं । प्यार में हार का सामना कर चुके लोगों की किस्ममत खुलने वाली है ,कोई आपकी जिंदगी में आनेवाला है ।

तुला : माता पिता के साथ अच्छा संबंध आपको अपने मन की बात रखने के लिए प्रेरित कर सकता है । रोमांटिक स्तर पर आप खुद को सातवें आसमान पर महसूस करने वाले हैं । आज आपको कही से धन आगमन का योग बन रहे है।

वृश्चिक : जो लोग कुछ नया करने जा रहे हैं उन्हें अपने परिवार का भरपुर समर्थन और प्रोत्साहन मिलने वाला है ।आप किसी के तरफ आकर्षित तो हो रहे हैं लेकिन ये प्यार है या सिर्फ आकर्षण इस बात को लेकर दुविधा बनी रहेगी । स्वास्थ संतोषजनक बना रहेगा । आज जो आपके द्वारा किया गया काम में चार चांद लग जाएंगे।

धनु : घर का बढता खर्च आपको आमदनी का अन्य जरिया तलाशने के लिए प्रेरित करने वाला है । कोई दोस्त या सहकर्मी आपके कंधे का बोझ हल्का कर सकता है ।आज अपने परिवार के साथ कुछ रोमांचक पल बिताए जाने की संभावना है। भाग्य पूर्ण साथ देगा।

मकर : आर्थिक स्थिति मजबूत रहने की उम्मीद है। प्रेमी को बस आवाज देने की जरुरत है पर वक्त आपके ले हाजीर रहने वाला है ,जीवन के खुबसूरत दिनों का आनंद ले सकते हैं । पेशेवर स्तर पर अपनी उपलब्धि से संतुष्ट रहेंगे पर मन मे टेंशन बनी रहेगी।

कुंभ : कार्यस्थल पर आपके अच्छे काम की तारीफ संभव है ,आपके शुभचिंतक और बॉस की सराहना मिलने वाली है ।सही खान पान आपकी अच्छी सेहत का राज साबित हो सकता है । प्रेम संबंध संतोषजनक रहेगा ।

मीन : पैसे को लेकर कोई चिंता नहीं रहने वाली है ,आपकी आमदनी बढने की संभावना है। यदि किसी तनाव से भरे माहौल में भी सहज बने रहने की क्षमता रख सकते हैं ।ऑफिस में काम की अधिकता रहने के कारण आपको अतिरिक्त समय देना पङ सकता है ।

पंडित राज रामचंद शास्त्री

नोट : हमारे द्वारा भेजी गई राशिफल में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। पूरी जानकारी के लिए किसी पंडितजी या ज्योतिषी से मिल सकते हैं।