Cyclone Biporjoy : तेजी से बढ़ रहा साइक्लोन बिपरजॉय, गुजरात-मुंबई समेत इन शहरों में IMD का अलर्ट

Shivani Rathore
Published on:

Cyclone Biporjoy : देश में जहां केरल में मानसून की एंट्री हो गई है, वहीं दूसरी तरफ अभी बे-मौसम बारिश भी थमने का नाम नहीं ले रही है। आने वाले दिनों में मानसून कई हिस्सों में अपनी पैठ बना लेगा। इन सबके बीच अब चक्रवात बिपरजॉय तूफान को लेकर एक ताजा अपडेट सामने आई है। तटीय इलाकों में मोचा के बाद आया चक्रवात बिपरजॉय तेजी से चक्रवाती तूफान में बदल गया है, जिसे देखते हुए गुजरात अलर्ट पर है।

बताया जा रहा है कि अरब सागर के ऊपर से उठे ‘बिपरजॉय’ के कारण खराब हुए मौसम के चलते मुंबई में भी समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं और विमान सेवा भी काफी हद तक प्रभावित हो रही है। इसके अलावा ‘बिपरजॉय’ तूफ़ान को देखते हुए शहर में भारी बारिश और तेज हवाओं के चलने की सूचना दी गई है। भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, अगले 36 घंटों में बिपरजॉय और भी भयानक रूप ले सकता है।

इसके साथ ही पूर्व-मध्य और उससे सटे पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर ‘बिपरजॉय’ तूफ़ान को देखते हुए सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दे कि चक्रवात बिपरजॉय के कारण गुजरात में कच्छ के तटीय इलाके में हाई टाइड आया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों 8 जून तक जानकारी देते हुए भारतीय मौसम विभाग ने बताया था कि, यह गंभीर चक्रवाती तूफान 8 जून की रात साढ़े 11 बजे गोवा के पश्चिमी-दक्षिणपश्चिमी तट के करीब 500 किलोमीटर दूर स्थित था।