महज चार साल की मासूम के साथ rape, दर्द के मारे चिल्लाई तो भाग गया आरोपी

Piru lal kumbhkaar
Published on:

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले में हैवानियत भरा एक मामला सामने आया हैं। यहां चार वर्षीय मासूम का टॉफी दिलाने के बहाने से दुष्कर्म किया गया। मासूम जब दर्द नहीं सहन कर सकी, तो रोने लग गई जिससे आरोपी डर गया। और वहां से भाग निकला। जब इस वारदात की खबर बच्ची के परिवार वालों को लगी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर कर दी।

मनगवां थाना प्रभारी निरीक्षक डीके दाहिया के अनुसार घटना रविवार दोपहर की हैं। जब 4 वर्षीय मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी उसी गांव का रहने वाला आरोपी विकास भारती पुत्र सुरेश भारती (22) घर के पास पहुंचा, और मासूम को कुछ खिलाने का लालच देकर पास में ही बनी झोपडी में ले गया तथा मासूम के साथ गलत हरकत करने लग गया।

must read: शौक ने ली जान: जो SUCIDE करना सीखा रहा था, वही हो गया शिकार

घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। और पीड़िता के बयान दर्ज किये। तथा उसे मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल भी भेजा। जहाँ उसके साथ दुष्कर्म की घटना की पुष्टि हुई। इसके बाद कड़ी मशक्कत से आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।