रक्षाबंधन करीब, इंदौर के बाजार में राखियों की धूम, इस बार स्टोन – ब्रैसलेट की राखियों की ज्यादा मांग

RitikRajput
Published on:

Indore : अब रक्षाबंधन की तारीख करीब ही है। ऐसे में शहर के बाजारों में रौनक देखने को मिलने लगी है। बता दें कि, अब बाजार रंग बिरंगी राखियों से सजे हुए दिखाई दे रहे है।

तीन साल के कोरोना संकट के बाद, इस बार लोगों में रक्षाबंधन के प्रति उत्साह बढ़ा है। रानीपुरा के थोक बाजार में निकली राखियों की खरीद के लिए शहर के आसपास के जिलों और प्रदेशों के लोग भी आ रहे हैं। इस बार खासकर रुद्राक्ष ब्रेसलेट और प्रेसियस स्टोन से बनी राखियों की मांग बढ़ गई है। खासतौर से गुजरात से आई राखियों की प्राशंसा हो रही है।

इंदौर शहर में राखी के व्यापारिक सेक्टर में करोड़ों रुपये की मूल्यक्रिया होती है। रानीपुरा, सियागंज, और जेल रोड पर बिकने वाले राखियों के व्यापारिकों के अनुसार, यहाँ पर करीब 18 से 20 करोड़ रुपये का राखी का व्यापार घटता है। शहर के थोक व्यापारियों के आवश्यकताओं के अनुसार, ये विभिन्न राज्यों से भी विविध प्रकार की राखियाँ मंगवाते हैं।

इन राखियों की मांग सबसे ज्यादा

देखा जाए तो हर बार राखियों की डिज़ाइन का अलग अलग ट्रेंड देखने को मिलता है। इस बार खासकर रुद्राक्ष ब्रेसलेट और प्रेसियस स्टोन से बनी राखियों की मांग बढ़ गई है। साथ ही गुजरात से आई राखियों की शहर में प्राशंसा हो रही है।