भारतीय मनोरंजन जगत में कॉमेडी का चेहरा माने जाने वाले हम सब के प्रिय हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) अपने अंतिम सफर पर निकल चुके हैं। ज्ञातव्य है कि 42 दिन की लम्बी बेहोशी के बाद कल भारत के इस महानतम हास्य कलाकार ने इस आभासी दुनिया को अलविदा कह दिया था । अब से कुछ देर बाद राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार शुरू होने वाला है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर दिल्ली (Delhi) के निगमबोध श्मशान घाट लाया गया है।
राजनीति और मनोरंजन जगत की कई हस्तियां पहुंची
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मनोरंजन जगत के कई छोटे-बड़े कलाकार दिल्ली के निगमबोध श्मशान घाट पर उपस्थित हो चुके हैं। इसके साथ ही राजनीती क्षेत्र से भी कई लोग कॉमेडियन को अंतिम विदाई देने के लिए उपस्थ्ति हैं इनमें यूपी के पर्यटन मंत्री भी शामिल हैं। इसके साथ ही राजू श्रीवास्तव के कई दोस्त और रिश्तेदार भी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए निगमबोध श्मशान घाट पहुंचे हैं।
Also Read-शेयर बाजार : पतंजलि के ‘योग’ से मजबूत हुआ रूचि सोया का शेयर, दिखने लगी है खरीदारी
दिल के दौरे के बाद हुए थे भर्ती
ज्ञातव्य है कि राजू श्रीवास्तव को बीते 10 अगस्त को दिल्ली के एक होटल की जिम में कसरत करते समय दिल का दौरा पड़ने के बाद होटल प्रबंधन के द्वारा दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद पुरे 42 दिन तक बेहोश रहने के बाद कल 21 सितंबर बुधवार को राजू श्रीवास्तव ने अपनी अंतिम साँस ली। उनके निधन से पुरे देश भर में मौजूद उनके प्रशंसकों में शोक की लहर देखी जा रही है।
पत्नी शिखा श्रीवास्तव की तस्वीर आई सामने
उल्लेखनीय है कि राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव की अभी हाल ही कि एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में कार में बैठी हुईं शिखा श्रीवास्तव बेहद ही मायूस नजर आ रही हैं। यह तस्वीर दिल्ली के निगमबोध श्मशान के आसपास की बताई जा रही है। वहीं सूत्रों के अनुसार राजू श्रीवास्तव के कानपूर निवासी भाई काजू श्रीवास्तव बिमारी के चलते अपने भाई के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।