योगी सरकार के फैसले की राज ठाकरे ने की सराहना, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पर कसा तंज

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 28, 2022

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख (Maharashtra Navnirman Sena chief) राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने हाल ही में उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में काम कर रही सरकार के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के फैसले की महाराष्ट्र के नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार के दिन सराहना की है।

Must Read : साउथ एक्टर Kiccha Sudeep ने बॉलीवुड के इस बड़े एक्टर को सिखाया सबक, ट्वीट कर बोला- …

साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा है कि पश्चिमी राज्य में दुर्भाग्य से “भोगी” बैठे हैं।जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया था कि एक सरकारी आदेश के बाद करीब 11,000 अनधिकृत लाउडस्पीकर धार्मिक स्थानों से हटा दिए जाएंगे। इसके अलावा अन्य 35,000 की आवाज़ निर्धारित सीमा के अंदर रखी गई है।