IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बारिश मचाएगी कहर, चलेगी ठंडी हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Rainfall Alert Today: नवंबर अंत से शुरू हुए वर्षा के दौर का अभी तक सिलसिला जारी हैं। जहां दिल्ली-NCR से लेके, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में वातावरण का रुख काफी हद तक परिवर्तित हो चुका है। यहां अधिकांश क्षेत्रों में कल संध्या और पिछली रात्रि रिमझिम बौंछरें गिरने और मामूली वर्षा की कई सारी हलचल देखने को मिली हैं। हालांकि, आज प्रभात से ही बादल स्पष्ट दिखाई दे रहे है। जिस पर मौसम कार्यालय के मुताबिक, आगामी कुछ रोज में कम से कम टेंपरेचर में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिल सकती है।

जिसके अनुसार, दिल्ली-NCR को पॉल्यूशन से काफी हद तक सुकून मिला है। यहां पर पिछले 3 रोज में एक बार फिर एयर क्वालिटी इंडेक्स में बदलाव देखा गया है। लेकिन हवा की गुणवत्ता (AQI) हाल फिलहाल भी दूषित ही बताया जा रहा हैं। यहां एक सेंट्रल पॉल्यूशन नियंत्रक बोर्ड (CPCB) के अनुमान के अनुसार, पॉल्यूशन के लेवल में रिसेंटली जारी रह सकता है।

चलते जानते हैं नई दिल्ली के मौसम का मिजाज

मौसम कार्यालय के अनुरूप, देश की नेशनल कैपिटल नई दिल्ली में आज अर्थात 04 दिसंबर को कम से कम पारा 10 डिग्री और अधिक से अधिक टेंपरेचर 24 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है। मौसम कार्यालय के अनुसार, आगामी दिनों में नई दिल्ली में कोहरे की चादर देखने को मिल सकेगी।

यूपी के मौसम का मिजाज

मौसम कार्यालय के अनुसार, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज बेहद न्यून टेंपरेचर 17 डिग्री और अधिक से अधिक टेंपरेचर 29 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं, लखनऊ में आज मामूली वर्षा की हलचल भी देखने को मिलेंगी। जहां पर, 05 दिसंबर से लखनऊ में फॉग के चलते दृश्यता शून्य के बराबर होगी। इसके अतिरिक्त गाजियाबाद की बात करें तो आज कम से कम पारा 15 डिग्री और सर्वाधिक पारा 25 डिग्री रह सकता है। वहीं, गाजियाबाद में भी आज धुंध भी छाई रह सकती हैं।

दक्षिण के राज्यों में चक्रवात मिचौंग का दुष्प्रभाव गहरा रहा है। मौसम कार्यालय (IMD) की मानें तो दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर निम्न प्रेशर एक साइक्लोनिक तूफान में तब्दील हो जाएगा और 4 दिसंबर की नून तक दक्षिण आंध्र प्रदेश और अड़ोस पड़ोस के उत्तरी तमिलनाडु के हिस्सों से पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर जाएगा। साइक्लोन की चेतावनी के मध्य मौसम कार्यालय ने तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में आज यानी 04 दिसंबर को टीवर्ट से अत्यंत तीव्र वर्षा ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।

अन्य राज्यों के मौसम

इधर मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के जारी अनुमान की मानें तो आज तमिलनाडु के उत्तरी तट और तटीय आंध्र प्रदेश में तेज हवाओं के साथ धुंआधार वर्षा के साथ एक-दो जगहों पर बहुत प्रलयकारी वर्षा के संकेत जताए गए है। यहां दक्षिणी ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ एक पार्ट्स में मामूली से भारी वेस्ट4 के साथ छिटपुट स्थलों पर बादल गरज सकते हैं। जिसके साथ ही, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कुछ एक पार्ट्स में, अंदरूनी क्षेत्रों तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सामान्य से भारी वृष्टि के आसार दिख रहे हैं।