वायनाड से सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी ने आज उनका दिल्ली स्थित सरकारी आवास खाली कर दिया है। इस दौरान उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गाँधी बाड्रा भी मौजूद रही। राहुल गांधी के बंगला खाली करने से पहले मां सोनिया गांधी और राज्यसभा सांसद केसी वेनुगोपाल भी उनके आवास पर मिलने पहुंचे पहुंचे थे।
राहुल गांधी ने बंगला खाली होने के साथ ही जब अधिकारी को चाबी सौंपी तो इस दौरान वो काफी भावुक नज़र आये। उन्होंने उस दौरान कहा कि यह घर उन्हें देश की जनता ने दिया था, जिसमें वह पिछले 19 साल से रह रहे थे। लेकिन केंद्र सरकार ने उनसे यह छीन लिया। इसके साथ ही अधिकारी को चाबी देते हुए कहा सरकार के खिलाफ सच बोलते रहेंगे।
#WATCH | Delhi: Congress leader Rahul Gandhi hands over his official bungalow, at Tughlak Lane, in the presence of Former Congress president Sonia Gandhi & party General Secretary Priyanka Gandhi Vadra and KC Venugopal. pic.twitter.com/FAPifisfPU
— ANI (@ANI) April 22, 2023
Also Read : गर्मी की छुट्टियों में बना रहे घूमने का प्लान, तो इन जगहों पर जरूर जाएं
बता दें, पूर्व सांसद राहुल गाँधी 12 तुगलक लेन वाला सरकारी बंगला में रहा करते थे। लेकिन मानहानि मामले में सजा के बाद उन्हें सरकारी बंगला खाली करना पड़ा। उनके साथ इस दौरान उनकी बहन प्रियंका भी थी, प्रियंका ने राहुल के समर्थन में बोलते हुए कहा कि, उन्होंने सरकार के बारे में सच बोला है, इसलिए उनके साथ ये सब हो रहा है। लेकिन हिम्मत वाले कभी हारते नहीं है।