फिर से टीम इंडिया के हेड कोच बनने के सवालों पर खुद राहुल द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

Share on:

बीसीसीआई के आवेदन के बारे में टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है। राहुल द्रविड़ के पास एक बार फिर से कोच बनने का रास्ता खुला है। हालांकि इस मामले में राहुल द्रविड़ ने अब अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

रिपोर्ट्स की माने तो टी- 20 विश्व कप में भारतीय टीम राहुल द्रविड़ का मुख्य कोच के रूप में यह आखरी टूर्नामेंट होगा। लेकिन इन ख़बरों का अब खुद राहुल द्रविड़ ने खुलासा किया है। उन्होंने कहा की वे हेड कोच पद के लिए आवेदन नहीं करेंगे। टी-20 विश्व कप के बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इस पर उन्होंने कहा की ”ये मेरा आखिरी टूर्नामेंट होगा। मैं अपने जीवन के जिस पड़ाव पर हूं, वहां टीम इंडिया का शेड्यूल मेरे लिए मुश्किल होगा। मुझे नहीं लगता कि मैं फिर से आवेदन कर पाऊंगा। जाहिर है कि यह मेरा आखिरी मैच होगा।”आपको बता दें की हेड कोच का कार्यकाल 3.5 साल का होता है।