R Madhavan Son Won Medals: फिल्मी दुनिया के जाने-माने कलाकार आर माधवन (R Madhavan) अपनी दमदार अदाकारी के लिए पहचाने जाते हैं बॉलीवुड के बड़े कलाकार होने के बावजूद भी उनके बेटे ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ स्पोर्ट्स में अपने करियर को बनाया है और अब तक उनका बेटा वेदांत (Vedant Madhavan) कई मौकों पर अपने पिता को गौरवान्वित भी कर चुका है। मध्यप्रदेश में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में वेदांत ने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 मेडल अपने नाम किए हैं।
वेदांत ने खेलो इंडिया 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन से 2 सिल्वर और 5 गोल्ड मेडल हासिल किए है, अपने खेल से एक बार फिर बेटे वेदांत ने अपने पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। इस दौरान की कई तस्वीरें आर माधवन ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा कि है।
VERY grateful & humbled by the performances of @fernandes_apeksha ( 6 golds,1 silver,PB $ records)& @VedaantMadhavan (5golds &2 silver).Thank you @ansadxb & Pradeep sir for the unwavering efforts & @ChouhanShivraj & @ianuragthakur for the brilliant #KheloIndiaInMP. So proud pic.twitter.com/ZIz4XAeuwN
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) February 12, 2023
बता दें कि यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी वेदांत अपने पिता का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी गौरवान्वित कर चुके हैं, वेदांत काफी अच्छे तेराक है कई प्रतियोगिता में उन्होंने सफलता हासिल की है। आर माधवन ने बेटे की तस्वीर को साझा किया जिसमें उनके हाथ में ट्रॉफी भी दिखाई दे रही है। बता दें कि वेदांत ने 100 मीटर में गोल्ड 200 और 1500 मीटर में गोल्ड और 400 और 800 मीटर में सिल्वर मेडल हासिल किया है।
Also Read: नए शादीशुदा जोड़ों के लिए खुशखबरी, इस स्कीम के तहत मिल रहे 2.50 लाख रुपए! फटाफट ऐसे करें अप्लाई
आर माधवन ने इतने अच्छे आयोजन के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का शुक्रिया किया है। इसके साथ ही कलाकार ने सभी खिलाड़ियों को बधाइयां दी है। बता दें कि मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया 2023 का आयोजन चल रहा है, जिसमें 27 खेल खिलाड़ी खेल रहे हैं और आए दिन कई युवा खिलाड़ी इन प्रतियोगिताओं में मेडल हासिल कर रहे हैं।