Pusha 2 Record: अमेरिका के बाद अब इन देशों में ‘पुष्पा 2’ ने लहराया परचम, प्री-सेल में बना दिया नया रिकॉर्ड

srashti
Published on:

Pusha 2 Record : ‘पुष्पा: द रूल’ इस साल की सबसे ज्यादा प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसे सिनेमाघरों में देखने के लिए दर्शक बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज अब सिर्फ 3 दिन दूर है, और इसने अपनी रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड बना डाले हैं। जहां एक ओर भारत में फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है, वहीं विदेशों में भी अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का तूफान कुछ और ही स्तर पर नजर आ रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग न केवल भारत में शुरू हो चुकी है, बल्कि विदेशों में भी इसे बेहद अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

ओशियानिया में नया रिकॉर्ड

पुष्पा 2 ने नॉर्थ अमेरिका में पिछले दिनों एक नया रिकॉर्ड बनाया था, और अब फिल्म ने ओशियानिया में भी अपना दबदबा स्थापित कर लिया है। ओशियानिया क्षेत्र में 14 देश आते हैं, जिनमें प्रमुख देश ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड हैं। इस क्षेत्र में फिल्म की प्री-सेल के दौरान बॉक्स ऑफिस पर 7 लाख ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग 3.84 करोड़ रुपये) से ज्यादा की कमाई हो चुकी है, और इसके साथ ही फिल्म ने ओशियानिया में भी नया रिकॉर्ड बना लिया है। इस कमाई के साथ फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन का अनुमान बहुत ही शानदार लग रहा है।

रिकॉर्ड बनाने की रफ्तार

हर घंटे, ‘पुष्पा 2’ के नाम नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। ओशियानिया में इसने किसी भी भारतीय फिल्म के मुकाबले सबसे ज्यादा प्री-सेल की है, और इसके द्वारा की गई कमाई से फिल्म की कुल रिलीज कमाई का अनुमान और भी ऊंचा हो गया है। फिल्म की टीम ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की, जिसमें यह बताया गया कि फिल्म हर गुजरते घंटे के साथ रिकॉर्ड तोड़ने और बनाने में सफल हो रही है। अमेरिका में भी फिल्म ने 2 मिलियन डॉलर (लगभग 15 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार कर लिया है, जो दर्शाता है कि इस फिल्म का क्रेज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जबरदस्त है।

500 करोड़ का हाई बजट

‘पुष्पा 2’ का निर्देशन सुकुमार ने किया है और यह फिल्म 500 करोड़ रुपये के भव्य बजट पर बनी है। यह फिल्म 2021 में आई ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है, जिसका फैन्स को काफी समय से इंतजार था। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फाजिल और अन्य बेहतरीन कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म की प्री-सेल की इतनी भारी कमाई से साफ है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।

‘पुष्पा: द रूल’ का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और इसके रिलीज होने से पहले ही यह फिल्म कई रिकॉर्ड बना चुकी है। विदेशों में इसकी जबरदस्त कमाई और भारत में इसका धमाल इस बात का इशारा कर रहा है कि यह फिल्म बहुत बड़े स्तर पर सफलता हासिल करने वाली है। अल्लू अर्जुन और उनकी टीम का यह जबरदस्त प्रयास सिनेमाई दुनिया में एक नया इतिहास रचने की ओर अग्रसर है।