2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टीयों में घमाघमी मची हुई हैं। सोमवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इससे पहले बीती 30 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है।
इन अहम मुद्दों पर हुई बात
सूत्रों के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) अपनी पार्टी का बीजेपी (BJP) में विलय करने पर चर्चा कर सकते हैं। अमरिंदर सिंह ने इससे पहले बीती 30 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से भी मुलाकात की थी। इस बारे में उन्होंने ट्विटर पर कहा था कि उन्होंने पीएम के साथ पंजाब से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की. पंजाब से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और राज्य और देश की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया, जो हम दोनों के लिए हमेशा सर्वोपरि रहा है और रहेगा।”
Also Read : WhatsApp news : गजब होगा WhatsApp का ये नया फीचर, इस आसान तरीके से मिल जाएंगी पुरानी चैट्स
बीजेपी के साथ विलय
पीएम मोदी से मुलाकात के करीब बीते दो हफ्तें के बाद पूर्व सीएम ने होम मिनिटर से मिलने के बाद यह कयास लगाए जा रहें है कि, अमरिंदर सिंह अपनी नवगठित पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) बीजेपी के साथ विलय और भविष्य में संभावित सीटों के बंटवारे के बारे में चर्चा कर सकते हैं।
गठबंधन कर लड़ा था चुनाव
कैप्टन सिंह ने 2002-2007 और फिर 2017-2021 के दौरान करीब नौ वर्षों तक पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था। पिछले साल सितंबर में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और बाद में अपनी नई पार्टी पीएलसी (PLC) बनाई। इसी साल पंजाब विधानसभा चुनाव उन्होंने बीजेपी (BJP) के साथ गठजोड़ कर लड़ा था। हालांकि, गठबंधन ने चुनावों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) अपनी सीट भी नहीं बचा पाए थे। यहा पर पहली बार आम आदमी पार्टी (AAP) सत्ता में आ गई।