Punjab: आज CM पद की शपथ लेंगे भगवंत मान, बसंती रंग से सजेगा पंजाब

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 16, 2022

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी की पंजाब (Punjab) में बेहतरीन जीत के बाद आज यानी बुधवार को भगवंत मान (Bhagwant Maan) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, उनका शपथ ग्रहण समारोह शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में दोपहर 12 बजे होगा. ऐसा कहा जा रहा है कि, इस समारोह में करीब 4 लाख से ज्यादा की जनता शामिल ह सकती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस समारोह के लिए भवंत मान ने राज्य के लोगों से बसंती पगड़ी पहनकर शामिल होने के लिए कहा था. साथ ही समारोह के स्थल को पूरी तरह से पीले रंग में सजाया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि, पंजाब मंत्रिमंडल में मुखयमंत्री समेत करीब 18 मंत्री शामिल हो सकते हैं. साथ ही इस समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी शामिल होने जा रहे हैं.

यह भी पढ़े – Indore: शिकायतें मिलने पर निगम आयुक्त ने भवन अनुज्ञा शाखा में की सर्जरी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पंजाब चुनाव के नतीजों में 117 सीटों में से आप में करीब 92 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, इस समारोह में सुरक्षा क लेकर भी काफी कड़े इंतजाम किए गए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा को लेकर कहा कि, “इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए करीब 10 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं, आम लोगों के लिए 50 हजार कुर्सियां भी लगाई गई हैं.”

जाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान भगवंत मान ने पंजाब में पार्टी की प्रचंड चुनावी जीत पर बोलते हुए कहा कि, ‘‘पंजाब के लोगों ने अभिमानी और अहंकारी लोगों को हराकर, एक आम आदमी को विजयी बनाया हैं.’’

यह भी पढ़े – Russia-Ukraine जंग के बीच Zelensky का बड़ा बयान, NATO में शामिल नहीं होगा यूक्रेन

इस मुलाकत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवल ने भी ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मेरा छोटा भाई (भगवंत मान) पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा. इसका न्यौता देने आज वो मेरे घर आए. वहीं उन्होंने कहा भगवंत मान पर मुझे पूरा भरोसा है कि वह मुख्यमंत्री के तौर पर पंजाब के लोगों की हर उम्मीद पर खरा उतरेंगे.