पं. प्रदीप मिश्रा पहुंचे इंदौर, एक दिन की शिवचर्चा में उमड़ा जनसैलाब, दो से तीन किलोमीटर पैदल चलकर पहुंच रहीं महिलाएं!

RishabhNamdev
Published on:

इंदौर: एक दिन की शिवचर्चा के लिए सोमवार को कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा इंदौर आये। दरअसल प्रेमबंधन गार्डन, कनाड़िया रोड पर शिवचर्चा की शुरुआत की गयी है। इस महत्वपूर्ण अयोजन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाएं समेत श्रद्धालु उपस्थित हैं। कनाड़िया बायपास चौराहा पर ही भारी वाहनों और बाहरी चार पहिया वाहनों का प्रवेश रोका गया है।

यात्रिकों को राह में बाधा: ट्रैफिक प्रबंधन के कदम

इस दौरान ट्रैफिक को डाइवर्ट करने के लिए पिपल्याहाना की ओर से अग्रवाल स्कूल पहुंचने के लिए सुझाया गया है। दूसरी ओर, आगमन कर रहे बंगाली यात्रीगण के चार पहिया वाहनों का नेमा कुल्फी शिवाजी मूर्ति के सामने से डायवर्ट किया गया है। बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से निषेधित किया गया है।

ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था: कुछ स्कूलों में शिक्षा का प्रदान

कुछ स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेस का आयोजन किया है ताकि छात्रों का शिक्षा में नुकसान न हो। एसीपी ट्रैफिक के मुताबिक, पं. मिश्रा कथास्थल पर दोपहर 1 बजे से लेकर 4 बजे तक शिवचर्चा करेंगे।*

जिससे रास्ते में आने वाले स्कूलों में बच्चो की पढ़ाई बाधित न इसके लिए इसका विशेष प्रबंध किया गया है।