CGTMSME मुम्बई तथा MSME मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से Investment Promotion & Financial Services के तहत कार्यक्रम का आयोजन

Deepak Meena
Published on:

सीजीटीएमएसमई , मुम्बई तथा एमएसएमई मंत्रालय , भारत सरकार के सौजन्य से Investment Promotion & Financial Services के तहत एक कार्यक्रम दिनांक : 05/07/2024 को होटल मेरियट में आयोजित किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से किया गया तत्पश्चात अतिथितियों का स्वागत किया गया। अनुज्ञा हण्डू , वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई।

सर्वप्रथम सरवण कुमार , निदेशक मंडल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा एसआरआई फंड पर विस्तृत प्रेजेन्टेशन दिया गया। स्कीम के तहत लाभ प्राप्त किये हुये उद्यमी अर्पित बड़जात्या ने अपनी सक्सेज स्टोरी सांझा की तत्पश्चात मुम्बई से पधारी श्रुति शुक्ला, मैनेजर सीजीटीएमएसई , मुम्बई ने Collateral Free ऋण प्राप्त करने हेतु पूर्ण प्रकिया सांझा की साथ ही उनके द्वारा बीते वित्तीय वर्षों में मुहैया कराये गये ऋण की जानकारी भी दी गई।

उद्यमियों के पंजीकरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुये एस.के. रावत, सहायक निदेशक द्वारा ज्ञानवर्धन स्लाईड्स के माध्यम से प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किया तथा आज दिनांक तक हुये पंजीकरण के आंकड़ों की भी जानकारी दी गई।

तत्पश्चात ललित कुमार मिंज , डिप्टी जनरल मैनेजर , सिडबी ने इनफोर्मल सूक्ष्म उद्यमियों के विषय पर प्रकाश डाला तथा मुजालदा, जॉइंट डायरेक्टर , मध्यप्रदेश शासन द्वारा उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश शासन की स्कीमों की जानकारी प्रदान की। एलडीएम सुनील कुमार ढाका द्वारा बहुत ही सरल भाषा में ऋण के लिए आवेदन करते समय देने योग्य दस्तावेजों को समझाया तथा आरएक्सआईएल से आये संजय कुशवाह, एआरएम ने ट्रेड्स प्लेटफॉर्म के फायदे बताते हुये इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी।

एनएसआईसी शाखा कार्यालय इंदौर के डीजीएम विनोद व्यास ने सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली एनएसआईसी की स्कीम के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर यूको बैंक, सेंट्रल बैंक तथा बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उद्यमियों के लिए ऋण की स्कीमों पर जानकारी दी गई। महेश गुप्ता, लघू उद्योग भारती के द्वारा कार्यक्रम की सार्थकता पर बल देते हुये उद्यमियों को ऋण सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

महिला इकाई की अध्यक्ष हेमलता कुमार द्वारा महिला उद्यमियों का प्रतिनिधित्व करते हुये भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए शुभकामनायें प्रदान की। कार्यक्रम में शासन के सलाहकार पंडित लोकेश शर्मा के द्वारा वित्तीय संयोजन के लिए हर संभव मदद एवं प्रतिपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए तत्परता प्रदर्शित की गई कार्यक्रम में लगभग 100 उद्यमी, 10 वित्तीय संस्थानों(बैंक) के अधिकारी, तथा औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम में उद्यम पंजीकरण हेतु एक डेस्क भी लगाई गई जिसमें पधारे हुये विभिन्न अतिथियों को उद्यम रजिस्ट्रेशन करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन अनुज्ञा हण्डू द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का समापन लंच से हुआ।